खेल के दौरान चोटें अक्सर लगती रहती हैं। कई बार इसके चलते खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इससे ना सिर्फ उसे बल्कि पूरी टीम को काफी असर पड़ता है। ऐसा ही वाकया दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच आईपीएल-10 के 50वें मैच में देखने को मिला। इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर और मौजूदा सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत को मुश्किल का सामना करना पड़ा।

हुआ यूं कि गुजरात की पारी का 20वां ओवर चल रहा था। पैट कमिंस की बॉल को जेम्स फॉक्नर ने एक रन के लिए खेला। बॉल श्रेयस अय्यर ने पकड़ी और विकेटकीपर की ओर तेजी से फेंकी। बॉल को पकड़ने के चक्कर में ऋषभ पंत के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई। मैदान पर ही उनके हाथ पर स्प्रे किया गया लेकिन ऋषभ बहुत दर्द में नजर आ रहे थे ऐसे में टीम ने उनके स्थान पर आखिरी पांच गेदों के लिए संजू सैमसन को विकेटकीपिगं की जिम्मेदारी दी। हालांक इस ओवर से 12 रन ही बने। लेकिन दिल्ली की चिंता इस बात को लेकर बढ़ने लगी की क्या ऋषभ पंत बैटिंग के लिए मैदान पर उतर सकेंगे।

हालांकि इसके बाद ऋषभ बैटिंग के लिए मैदान पर भी आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाया लेकिन इस दौरान वह फिर से दर्द में छटपटाते नजर आए और अगली ही गेंद पर रैना की एक थ्रो पर रन आउट हो गए। पंत दो गेंदों में महज एक चौका ही लगा सके। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से 96 रन बनाते हुए दिल्ली को जीत दिलाई।

ऋषभ पंत 12 मैचों में 133.48 के स्ट्राइक रेट के साथ अबतक 285 रन बना चुके हैं। उनका इस सीजन सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा है। 20 छक्के और 21 चौके लगा चुके ऋषभ 2 अर्धशतक जड़कर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 18वें स्थान पर हैं।