इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 42 छक्के ठोके थे। उनका स्ट्राइक रेट 204 रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल फाइनल में खेलने के 10 दिन बाद अभिषेक को गुरुग्राम में इवेंटन्यूअर्स फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में मारियो क्रिकेट क्लब के खिलाफ पंटर्स 11 के लिए खेलने का मौका।

इस मैच में अभिषेक ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। केवल 25 गेंद पर शतक ठोका और उनकी टीम ने 250 रन का टारगेट चेज कर लिया।पंटर्स के कप्तान समीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मारियो ने 20 ओवर में 249 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज कुणाल सिंह ने 21 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि नदीम खान ने नंबर 5 से 32 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए।

दबाव में नहीं आए अभिषेक

अभिषेक ने अपने एकमात्र विकेट रहित ओवर में 13 रन दिए। 250 रन के टारगेट जवाब में अभिषेक के क्रीज पर उतरने से पहले पंटर्स ने चार ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बनाए थे। अभिषेक ने शिवम गुप्ता का विकेट गिरने के बाद भी बगैर दबाव लिए 26 गेंदों पर 14 छक्के और चार चौके लगाकर 25 गेंदों पर शतक पूरा किया।

26 गेंदों में 103 रन

जब नदीम (2-41) ने अभिषेक को आउट किया, तब तक उन्होंने 26 गेंदों में 103 रन बना लिए थे। उनके क्रीज पर होने के दौरान पंटर्स के अन्य बल्लेबाजों ने अतिरिक्त रन सहित आठ गेंदों में केवल 12 रन बनाए। लक्ष्य टी (29 गेंदों में नाबाद 44) और पुनीत मेहरा (21 गेंदों में 52) ने भी योगदान दिया। पंटर्स ने चार विकेट और 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।