टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मेजबान अमेरिका ने जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। अमेरिका ने ग्रुप ए के पहले मैच में कनाडा को सात विकेट से हराया। यह मैच डालास के ग्रैंड प्राएरे में खेला गया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। अमेरिका ने एंड्रियास गस और एरॉन जोन्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टी20 में अमेरिका का सबसे बड़ा चेज है।

अच्छी नहीं थी अमेरिका की शुरुआत

195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीवन टेलर आउट हो गए। इसके बाद सातवें ओवर में कप्तान मोनांक पटेल भी महज 16 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद एंड्रियास गस और एरॉन जेम्स ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी की। दोनों की तूफानी बल्लेबाजी ने कनाडा को मैच में वापसी नहीं करने दी। गस ने 46 गेंदों में 65 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे।

एरॉन जोन्स का तूफान

वहीं एरॉन जेम्स 94 रन बनाकर नाबाद रहे। इस बल्लेबाज 235.00 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। 40 गेंदों में जोन्स ने 10 छक्के और चार चौके लगाए। जोन्स के बल्ले से ही 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी छक्का निकला।

नवनीत ने जमाया अर्धशतक

मैच में अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीता औक कनाडा को बल्लेबाजी करने बुलाया। कनाडा के एरॉन जॉनसन और नवनीत ढलीवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। जॉनसन हरमीत सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। इसके कुछ समय बाद ही परगट सिंह भी आउट हो गए जिन्होंने केवल 5 रन बनाए।

श्रेयस मोवा ने संभाली पारी

यहां से नवनीत और निकोलस किरटोन ने पारी को संभाला और आक्रामक बल्लेबाजी की। नवनीत ने 44 गेंदों में 61 रन बनाए। उनकी इस पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.64 का रहा। वह सीजे एंडरसन की गेंद पर जेस्सी सिंह को कैच दे बैठे। इसके अलावा निकोलस किरटोन ने 31 गेंदों में 51 रन बनाए। निकोलस ने भी तीन चौके और दो छक्के लगाए। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा ने 16 गेंदों में 32 बनाए हैं। वहीं दो चौके और दो छक्के भी लगाए और नाबाद रहे।