अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर भारत वापस आने के बाद टीम के कोच राहुल द्रविड और कप्तान पृथ्वी शॉ ने मीडिया से सोमवार को बातचीत की। कोच राहुल द्रविड ने टीम के प्रदर्शन को लेकर पूछे जा रहे एक के बाद एक सवालों का बहुत ही सकारात्मक जवाब दिया। वहीं राहुल द्रविड से एक पत्रकार ने पूछना चाहा कि वे पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराने के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में क्यों गए थे। पहले तो राहुल द्रविड ने पत्रकार को वहीं रोका और कहा कि वे उनके ड्रेसिंग रूम में गए ही नहीं थे। इसके बाद पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए राहुल द्रविड ने कहा “मैं उनके ड्रेसिंग रूम में नहीं गया था।”

राहुल द्रविड ने कहा “उनके पास प्रतिभाशाली लेफ्ट आर्म बॉलर हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी। उनकी इस शानदार गेंदबाज को देखते हुए मैंने उन्हें बस बधाई दी थी। मैं पाकिस्तान अंडर 19 टीम के मैनेजर से ड्रेसिंग रूम के बाहर मिला था और कहा कि टूर्नामेंट में अच्छा खेला। एक कोच होने के नाते अच्छी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है।” इसके बाद राहुल द्रविड ने कहा “हमारे पास कई महान प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे हमारे क्रिकेटरों की काफी प्रशंसा करते हैं। पाकिस्तान टीम के कोच कई बार मुझसे कह चुके हैं आपके खिलाड़ी जिस तरह खेलते हैं उनमें क्रिकेट का एक स्टैंडर्ड दिखाई देता है। मैंने यह बात स्वीकार की है कि उनके पास भी बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को सौ रन पर ही सिमेट दिया था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच पर जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम के मैनेजर नदीम खान ने अपने एक बयान में कहा था कि मैच के बाद राहुल उनके ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। नदीम खान ने कहा था कि राहुल ने खेल भावना का परिचय दिया था। उनके ऐसा करने से हमारे मन में  उनका कद और बढ़ गया है।