उज्जैन डिवीजन के लेग स्पिनर पलाश कोचर ने एक पारी में 10 विकेट लेकर घरेलू क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। पलाश ने होशंगाबाद में हुई एमपीसीए की महाराजा यशवंत राव ट्रॉफी इंटर डिवीजनल टूर्नानेंट में यह कारनामा किया है। उन्होंने नर्मदापुरम डिविजन के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट किया। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

शनिवार को 23 साल के पलाश कोचर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। वह घरेलू क्रिकेट में किसी भी पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। पलाश ने दूसरी पारी में 28.1 ओवरों में 12 मेडन डाले और 53 रन देकर 10 विकेट लिए। उन्‍होंने इस मैच की पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे।

पलाश की बॉलिंग के बाद भी उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी। नर्मदापुरम संभाग ने पहली पारी में 423 रन बनाए थे। जवाब में उज्जैन संभाग की टीम 225 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में पलाश कोचर की शानदार बॉलिंग के सामने नर्मदापुरम टीम 212 रन ही बना पाई।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले ने भारत की ओर से 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 4 फरवरी 1999 को दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 26.3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे।