UAE vs USA 1st T20 Playing 11, Squad, Prediction: आखिरकार अमेरिका (यूएसए) के लिए अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में शामिल होने का सपना सच हो गया। 2015 में खेले गए वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर के दौरान अमेरिका ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर अमेरिका यूएई के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले इस टी20 मैच में अपना प्रदर्शन दोहराना चाहेगा
अमेरिका यूएई से दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। इसी के साथ अमेरिका क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट खेलने वाली विश्व की 28 वीं टीम बन जाएगी। हालांकि इस से पहले वे 2004 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में 2 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
प्लेइंग इलेवन :-
यूएई: मोहम्मद नावेद (कप्तान), रोहन मुस्तफा, अशफाक अहमद, शमीन अनवर, रमीज शहजाद, सीपी रिजवान, मोहम्मद बूटा, अब्दुल शकूर (विकेटकीपर), सुल्तान अहमद, जहूर खान, अमीर हयात
यूएसए: जेवियर मार्शल, हेडन वाल्श, जसकरन मल्होत्रा (विकेटकीपर), सौरभ नेत्रवालकर (कप्तान), समय पटेल, जसदीप सिंह, रॉय सिल्वा, मोनंक पटेल, आरोन जोन्स, एलमोर हचिंसन, स्टीवन टेलर
यहां देखें USA vs UAE मैच का लाइव स्कोर
Highlights
यूएई के कप्तान मोहम्मद नावेद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
अमेरिका अपने सभी खिलाडियों को हाल का प्रदर्शन देखते हुए टीम में चुनेगा। ऐसे में वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी जेवियर मार्शल को टीम बाहर रख सकती है। क्योंकि उन्होंने लम्बे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
रोहन मुस्तफा और अशफाक अहमद से एक बार फिर टीम को बड़ी उम्मीदें होंगी। दोनों ही खिलाड़ी अपने देश के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
यूएई के कप्तान मोहम्मद नावेद पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खासा परेशान करने का काम कर रहे हैं। नावेद आज भी अपनी टीम की ओर से फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
इमरान हैदर ने जो प्रदर्शन लिस्ट ए फॉर्मेट में किया था उसकी तुलना में टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। हैदर ने नौ टी 20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने वन-डे क्रिकेट में 27 मैचों में 45 लिए हैं।
टिमिल पटेल के नाम सात टी 20 मैचों में 11 विकेट हैं। उन्होंने 29 सीमित ओवर मैचों में 36 विकेट लिए और 26 पारियों में 267 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज के लिए 7 टेस्ट, 24 वनडे और 6 टी20 खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर जेवियर मार्शल इस ऐतिहासिक टी20 मैच में यूएसए से खेलते दिखेंगे।
टी20 क्रिकेट खेलने वाली विश्व की 28 वीं टीम बन जाएगी अमेरिका। इस से पहले 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दो वनडे मैच खेल चुकी है।