भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैड में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पहुंची है। टीम इंडिया खुद को फिट रखने के लिए जिम जाने, पेंटबॉल खेलने के साथ ही नेट पर प्रेक्टिस सेशन के दौरान जम कर पसीना बहा रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐसे ही प्रेक्टिस सेशन के दौरान वाली ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट की।
इसके बाद तो लोग पंड्या का जमकर मजाक उड़ाने लगे। लोगों के कमेंट्स देखकर साफ झलक रहा था कि लोग हार्दिक पंड्या के कॉफी विद करण शो पर महिला पर टिप्पणी करने के विवाद को भूले नहीं हैं। सपोर्ट स्टाफ के साथ हार्दिक पंड्या वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए BCCI ने लोगों से इस पर कैप्शन देने को कहा।
इस पर यूजर @Abhijitdongre99 ने लिखा, छोड़ना मत पकड़ के रखना। वहीं एक अन्य यूजर @avinashy10 ने लिखा, ‘बेलगाम घोड़े पर लगाम लगाना।’ यूजर @A__Rastogi ने लिखा, चल धन्नो World Cup लाना है #CWC19। यूजर @nasamajhchora ने पंड्या के विवाद पर तंज कसते हुए लिखा, ‘चलो ना कॉफी पीने।’
एक अन्य यूजर @MihirSangani2 ने लिखा कि इंग्लैंड में कॉफी विद करन जैसे शो के लिए इंटरव्यू देने से जाने के लिए रोकते हुए। यूजर @Rwanderful ने लिखा कि फिर से ‘कॉफी विद करन’ पर जाने की बात कर रहा है। यूजर @sharuxxxx ने लिखा कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या को किसी अन्य विवाद में पड़ने से रोकने का प्रयास करते हुए।
टीम इंडिया को 5 जून बुधवार को अपना पहला मुकाबला साउथेंपट्न के रोज बाउल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है। दक्षिण अफ्रीका की इस वर्ल्ड कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम अपना टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबार दक्षिण अफ्रीका से हार गई थी।
इसके बाद दूसरे मैच में उसे कमजोर मानी जा रही बांग्लादेश के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में टीम के एक अन्य प्रमुख गेंदबाद लुंगी एनगिडी भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। एनगिडी ने मैच में अपने कोटे के 10 में सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी की थी।