टीम इंडिया का मुख्य कोच कौन बनेगा, यह सस्पेंस मंगलवार रात खत्म हो गया। बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है। शास्त्री के अलावा राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है और वहीं जहीर खान को दो साल के लिए बॉलिंग कोच बनाया गया है। राहुल विदेशी दौरे में विशेष रूप से अपनी सेवाएं देंगे। रवि शास्त्री इससे पहले भी बतौर टीम डायरेक्टर टीम से जुड़े रहे हैं। उनके बाद अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था, जिन्होंने एक साल का अपना कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पहले ही कप्तान कोहली से अनबन के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले भी मीडिया में खबर आई थी कि रवि शास्त्री को कोच के तौर पर चुन लिया गया है। हालांकि बाद में बीसीसीसीआई ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि फिलहाल नए कोच को लेकर फैसला नहीं हो पाया है। रवि शास्त्री के हेड कोच बनने की आधिकारिक खबर आते ही ट्विटर पर यूजर्स मजे लेने लगे। लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस मुद्दे पर राय रखी।

यूजर्स के कमेंट्स: @graphicalcomic ने लिखा, रवि शास्त्री को 2019 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। कोहली महान बल्लेबाज ही नहीं, शानदार राजनेता भी हैं। @SirJadeja ने लिखा, टीम इंडिया को अपना मनमोहन सिंह मिल गया है। रवि शास्त्री को नया हेड कोच बनाया गया है। लड़कों ने अनिल कुंबले को बाहर निकालने के लिए अच्छा खेला। @TheBanat ने कहा, रवि शास्त्री कोच बन गए हैं। लेकिन अब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन कौच करेगा? @mayank_agarwal2 ने लिखा, रवि शास्त्री के कोच बनने से अच्छा यह हुआ कि कुछ समय के लिए हमें अच्छी क्वॉलिटी की कॉमेंट्री सुनने को मिलेगी। @nitishsharma812 ने लिखा, रवि शास्त्री भारतीय हैं और वह हिंदी, अंग्रेजी और कई भारतीय भाषाएं बोल सकते हैं। इसलिए उन्हें कोच बनाया गया है।

https://twitter.com/SantaMentalist/status/884744276059447296

https://twitter.com/TheBanat/status/884743315412762625

https://twitter.com/TheBanat/status/884744375334391808

https://twitter.com/TheBanat/status/884742354107748354

https://twitter.com/mayank_agarwal2/status/884742051467640832

https://twitter.com/AiyyashBilla_/status/884738690961989633

https://twitter.com/SocioBuds/status/884739358091169792

https://twitter.com/nitishsharma812/status/884739555269771264

शास्त्री तीसरी बार अधिकारी के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह 2007 में बांग्लादेश दौरे के दौरान क्रिकेट मैनेजर थे और इसके बाद अगस्त 2014 से जून 2016 तक उन्हें टीम निदेशक बनाया गया, जिस दौरान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट शृंखला जीती और 2015 विश्व कप तथा 2016 विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।