Donald Trump India visit: अमेरिकी राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। यहां आकर उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े सरदार बल्लभभाई पटेल मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया। इसी विशालकाय स्टेडियम में उनके लिए ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान ट्रंप ने अपने भाषणों में महात्मा गांधी, सरदार पटेल और मोदी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, भारत व्यक्तिगत स्वतंत्रता, कानून के शासन, हर इंसान की गरिमा को अपनाया है, जहां लोग साथ में सौहार्द के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं। इसी दौरान उन्होंने मोटेरा में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम भी जिक्र किया।

करोड़ों हिंदुस्तानियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ”भारत के पास विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर हैं। हजारों हिंदुस्तानियों के दिलों का इस स्टेडियम में धड़कना असली भारत की मजबूती है…अपने राष्ट्र को मजबूत बनाए रखें..We Love You India.”…बता दें कि ट्रंप जिस स्टेडियम में अपनी स्पीच दे रहे थे उसे दोबारा तैयार किया गया है, जिसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है, आज हम इतिहास को दोहराते हुए भी देख रहे हैं। बकौल पीएम, ”एकता और विविधता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का आधार है। एक मुक्त भूमि का देश है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर।”

मोटेरा स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘‘आप कल्पना कर सकते हैं कि वह (ट्रंप) अमेरिका से सीधे यहां पहुंचे हैं, इतनी लंबी यात्रा के बाद भी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनका परिवार सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे और उसके बाद यहां आए।” मोदी ने समारोह में मौजूद ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर का भी स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”इस कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ है और नमस्ते का मतलब भी बहुत गहरा है । यह दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है। इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त अध्यात्म को भी नमन।” मोदी ने कहा कि फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का यहां होना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा ”स्वास्थ्य और खुशहाल अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वह प्रशंसनीय है।”