साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में सीरीज हराने में कामयाब रही। सीरीज जीतने के बाद से ही क्रिकेट के दिग्गज भारतीय खिलड़ियों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन इस सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए। भारतीय टीम पूरे सीरीज अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर नजर आई। इस सीरीज में मिडल ऑर्डर की बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नजर आया। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महिंदर अमरनाथ ने मिडल ऑर्डर की काबिलियत पर सवाल उठाया है। महिंदर अमरनाथ ने कहा, ”भारतीय टीम पूरे सीरीज बल्लेबाजी में अपने टॉप तीन बल्लेबाजों पर ही निर्भर नजर आई। पांचवें वनडे में रोहित शर्मा भी शतक जमाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया, लेकिन टीम की सबसे बड़ी परेशानी मध्यक्रम बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना है। अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल साबित रहे और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने से वंचित रखा”।

उन्होंने कहा, ”किसी भी टीम के लिए मिडल ऑर्डर का हिस्सा बेहद अहम माना जाता है। मिडल ऑर्डर मजबूत होने से ही एक बेहतर टीम का निर्माण होता है, धोनी और रहाणे को अपनी जिम्मेदारी को समझने की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि उन्हें कम मौके मिले हैं, लगातार खेलने के बावजूद भी वह बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। भारतीय टीम को जल्द से जल्द इस मुसीबत का हल ढूढ़ना होगा”।
वहीं शिखर धवन को लेकर महिंदर अमरनाथ ने कहा, ”भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर तक चतबदील नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें एक बेहतर शुरुआत मिलती है तो वह खराब शॉट्स खेलकर आउट हो जाते हैं। धवन को इस तरह की गलती करने से बचना होगा, वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें अंत तक खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए।