भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पांच वनडे की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भारत के एकदिवसीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान होगा। भारतीय टीम जब यह मैच खेलने उतरेगी तो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली टीम बन जाएगी जो 900 वनडे खेलेंगी। 1974 में टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद से उसने 899 मैच खेले हैं। इनमें भारत ने 454 वनडे जीते और 399 मैच हारे जबकि 7 मैच टाई रहे हैं और 39 मैच बेनतीजा रहे। टीम की जीत का प्रतिशत 53.19 का रहा है। टीम इंडिया के बाद सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। कंगारू टीम ने अब तक 888 वनडे खेले और 547 वनडे में जीत हासिल की है ऑस्ट्रेलियाई टीम के खाते में 300 हार, 9 टाई और 32 मैच बेनतीजा रहे है। टीम का जीत प्रतिशत 64.42 का रहा है।

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है पाकिस्तान ने अब तक 866 मैच खेले हैं। पाकिस्तान 457 मैचों में जीते और 383 मैचों में हार मिली है जबकि 8 मैच टाई रहे हैं और 18 मैच को कोई नतीजा नहीं निकला है कुल मिलाकर पाक का जीत का प्रतिशत 54.36 का रहा है। दिलचस्‍प बात है कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज में दूसरा एतिहासिक कारनामा होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया टेस्‍ट भारत का 500वां टेस्ट मैच था। इधर, टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एम एस धोनी धर्मशाला वनडे में टॉस के लिए उतरने के साथ ही भारत के 700वें, 800वें और 900वें मुकाबले में कप्तानी करने वाले कप्तान भी बन जाएंगे।

एमएस धोनी ने माना वे अब ज्‍यादा दिन नहीं रहेंगे कप्‍तान, बोले- मैं कोहली से सलाह लेने लगा हूं

भारत के लिए पहले वनडे में अजीत वाडेकर ने कप्तानी की थी। इसके बाद 100वें मुकाबले में कपिल देव, 200वें मुकाबले में मोहम्मद अज़हरूद्दीन, 300वें मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, 400वें मुकाबले में मोहम्मद अज़हरूद्दीन, 500वें मैच में सौरव गांगुली, 600वें मैच में वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की। अगर भारत इस मुकाबले को जीतता है तो ये 900वें मैच में उसकी 455वीं जीत होगी जबकि अगर वो इस मैच को गंवा देता है तो ये उसकी 400वीं हार होगी।

IND vs NZ: टेस्ट मैचों के दबदबे को वनडे में भी जारी रखना चाहेगा भारत