टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेलकर अपनी तैयारियों को जायजा लेने में लगी हुई हैं। वॉर्म अप मैच में वेस्टइंडीज का त्रिनिदाद का सामना क्वींस पार्क ओवल में हुआ। वेस्टइंडीज ने स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन की बल्लेबाजी के दम पर तीन बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 मैच में मात दी। वेस्टइंडीज इस जीत के साथ बाकी टीमों को यह भी संदेश दे दिया कि इस फॉर्मेट में कोई भी टीम उन्हें हल्के में न ले।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में केवल 222 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलसन पूरन के अलावा शरफेन रदरफोर्ड और रोवमैन पॉवेल ने शानदार बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
पूरन के बल्ले से बरसे रन
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 257 रन बनाए। पूरन ने 25 गेंदों में 75 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी में पांच चौके और 8 छक्के शामिल थे। 300 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे पूरन एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हुए। वहीं कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से 25 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए। आखिर में शरफेन रदरफोर्ड के बल्ले से भी रन निकले।
जोश इंग्लिस ने भी जमाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जोश इंग्लिश के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। वहीं नैथन एलिस ने 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार चौके और दो शामिल थे। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और गुडकेश मोती ने 2-2 विकेट लिए।