देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को अनंत अंबानी और राधिका का संगीत था जहां भारत के टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम छाई गई। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने अपनी टीम के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस दौरान नीता अंबानी काफी भावुक नजर आई।

खिलाड़ियों के लिए करवाई पूजा

टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम में शामिल रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। बुमराह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। नीता अंबानी ने पहले खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों से पूजा करवाई। इसके बाद एक-एक करके स्टेज पर सबको बुलाया।

नीता अंबानी हुईं भावुक

नीता अंबानी ने सबसे पहले रोहित शर्मा को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने भारतीय कप्तान की तारीफ की और उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बताया। रोहित को गले लगाते ही नीता अंबानी रोने लगी। उन्होंने खुद को संभाला और फिर सूर्यकुमार यादव के कैच के बारे में बात करते हुए उन्हें स्टेज पर बुलाया।

नीता अंबानी ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक ऐसा युवा खिलाड़ी जिसकी खोज हमने की। वर्ल्ड कप के फाइनल में आखिरी ओवर में सभी सांसे रोक कर बैठे थे और खिलाड़ी ने खुद को साबित किया। इस खिलाड़ी ने यह बात भी साबिक की कि मुश्किल समय नहीं ठहरता लेकिन मजबूत लोग हमेशा मुश्किल समय से पार पा जाते हैं।’इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर इन तीनों को सम्मान दिया।

न्होंने कहा कि, ‘हम सब यहां एक परिवार हैं। लेकिन मेरा एक और परिवार है, जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और सभी के दिलों को गर्व से भर दिया है और जिसकी वजह से जश्न का सिलसिला जारी है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘इसलिए, मैं आपको यह नहीं बता सकती कि आज रात मेरे साथ मुंबई इंडियंस का परिवार होना कितना शानदार एहसास है। आज रात जश्न का दिन है, लेकिन आज रात अनंत और राधिका के अलावा, हम भारत का जश्न मनाने जा रहे हैं।’