टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत दो जून से होने वाली है। इससे पहले सभी टीमें वॉर्म मुकाबले खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया को अपना वॉर्म अपन मैच नामीबिया के खिलाफ भारतीय समयानुसार मंगलवार को खेलना है। टीम इस मैच में केवर 8 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मजबूर है। उनके सभी खिलाड़ी अब तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंचे हैं। इसकी एक मुख्य वजह आईपीएल है।

आईपीएल में शामिल हैं कई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कई खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और बल्लेबाज ट्रैविस हेड रविवार को चेन्नई में खेले गए फाइनल का हिस्सा थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि वह आईपीएल में शामिल खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ समय आराम देंगे।

ब्रेक पर हैं खिलाड़ी

आरसीबी के लिए खेलने वाले कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल,लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्कस स्टोइनिस बारबाडोस नहीं पहुंचे हैं। स्टोइनिस अभ्यास मैच के बाद नामीबिया पहुंचेंगे। वहीं ग्रीन और मैक्सवेल इस हफ्ते के अंत में वहां जाएंगे।

खिलाड़ियों को समय देना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श ने cricket.com.au से बात करते हुए कहा, ‘हमारी टीम पूरी नहीं होगी लेकिन यह सिर्फ एक अभ्यास मैच है। जिन लोगों को खेलना है वह खेलेंगे। जो खिलाड़ी आईपीएल में शामिल थे वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हम चाहते थे कि वह कुछ समय अपने परिवार के बिताएं और फिर तारो ताजा होकर टीम के साथ जुड़े।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अपने 15 खिलाड़ी बाद में मिल ही जाएंगे लेकिन फिलहाल जरूरी था कि वह ब्रेक लें। कुछ समय घर पर रहें।’