अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराकर बड़ा उलटेर भी किया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इस टीम को चेताया है कि अगर वह अपनी कमी को दूर नहीं करते हैं तो उन्हें परेशानी हो सकती है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बेंच पर बैठे भारतीय खिलाड़ी के साथ हो रही नाइंसाफी पर भी उन्होंने सवाल उठाया।
आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तानी गेंदबाजी की तारीफ की
आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तानी टीम की गेंदबाजी को टॉप क्लास बताया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान ऐसी टीम है जो कि डरती नहीं है वह फाइटर है। उनके पास खोने को कुछ नहीं है और पाने को पूरा आसमान है। हालांकि उनकी बल्लेबाजी उन्हें मुश्किल में डाल सकती है।
ओपनर्स पर निर्भर है अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान की टीम अपने ओपनर्स पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। अगर गुरबाज और जादरान अच्छा करते हैं, तभी टीम स्कोर खड़ा कर पाती है। अगर उनके ओपनर अच्छा नहीं करते हैं तो टीम बिखर जाती है। गुलबद्दीन नाइब ने निचले क्रम में केवल एक पारी खेली है। किसी और ने रन नहीं बनाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम बदला, प्लेइंग इलेवन का संयोजन भी बदला लेकिन रन फिर भी नहीं आए।’ आकाश चोपड़ा के मुताबिक सेमीफाइनल और फाइनल में टीम को मुश्किल हो सकती है।
युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी पर भी उठाया सवाल
आकाश चोपड़ा ने इसके साथ ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर भी सवाल उठाए। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को न तो वर्ल्ड कप में मौका मिल रहा न ही उन्हें जिम्बाब्वे के दौरे पर जगह मिली।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह साफ है कि जो खिलाड़ी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया है। यशस्वी जायसवाल टीम में है, रिंकू सिंह टीम में है, खलील अहमद टीम में है, जो खिलाड़ी रिजर्व में थे वह सब हैं। हालांकि युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह दिलचस्प है कि उन्होंने टीम में दो स्पिनर्स को रखा है। न तो युजवेंद्र चहल वहां है न ही वरुण चक्रवर्ती। वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर यह लिखा भी था कि काश मेरे पास पीआर एजेंसी हती। आप वॉशिंटन सुंदर को टीम में देखेंगे। रवि बिश्नोई को भी।’
