भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सफर शानदार रहा है। उन्होंने अपने पहले मैच में आयरलैंड और दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात दी। दोनों ही मैचों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। बुमराह तो अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं लेकिन कपिल देव को लगता है कि यह गेंदबाज और घातक हो सकता है। कपिल देव ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए उन्हें चेताया है।

कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह को चेताया

कपिल का मानना है कि रोहित शर्मा भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। बुमराह को जल्दी गेंदबाजी का मौका मिलना चाहिए। ऐसा नहीं करने से भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसल सकता है।

जसप्रीत बुमराह को जल्दी मिलनी चाहिए गेंदबाजी

कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘अगली बार मैं जाऊंगा और कप्तान से यह सवाल करूंगा कि ताकी मुझे पता चले की उनकी क्या सोच है। हम बाहर से कुछ भी सोच सकते हैं लेकिन जितना क्रिकेट मैंने खेला और देखा है, मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर डालना चाहिए। वह एक विकेट टेकिंग गेंदबाज है। आप उसे दूसरे और तीसरे बदलाव के तौर पर लगाएंगे और पांचवां या छठा ओवर कराएंगे तो मैच आपके हाथ से जा सकता है।

बुमराह ने खुद को साबित किया

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें लगता था कि बुमराह ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उनके एक्शन और रनअप के कारण उनके शरीर और कंधे पर बहुत दबाव पड़ता है। हालांकि उन्होंने सबको गलत साबित किया है। वह इसी एक्शन के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं।’

टी20 में बुमराह को मिले जिम्मेदारी

कपिल देव का मानना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी अटैक शुरू करते हुए देखना एक चुनौती है। उन्होंने आगे कहा, ‘यह टेस्ट मैच नहीं है। यह टी20 है। जितनी जल्दी आप विकेट लेंगे उतना ही विपक्षी पर दबाव डाल सकेंगे। अगर बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं और अपने पहले दो ओवर के स्पैल में विकेट लेते हैं तो सामने वाली टीम संघर्ष करेगी। इससे आपके बाकी गेंदबाजों का काम भी आसान होगा।’