प्रत्यूष राज। पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई। टीम के बाहर होने में अमेरिका का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने पहले ही मैच में पाकिस्तान को मात देकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस अमेरिका की जीत को भले ही उलटफेर मान रहे हो लेकिन इस टीम की सोच थोड़ी अलग है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके कप्तान बाबर आजम का विकेट लेने वाले जसदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने इस मैच के लिए पूरी रणनीति तैयार की थी। उन्होंने इस जीत के साथ आलोचकों को भी जवाब दे दिया।

लोग अमेरिकी टीम को दे रहे थे ताने

जसदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर मेहनत की लेकिन इसके बावजूद उन्हें ताने सुनने को मिले। लोगों ने उनसे कहा कि अमेरिकी टीम टी20 वर्ल्ड कप केवल इसलिए खेल रही है क्योंकि वह मेजबान है। इन तानों ने अमेरिका के खिलाड़ियों का जोश और बढ़ा दिया। वह किसी भी कीमत पर अपनी काबिलियत साबित करना चाहते थे।

कनाडा और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीता था अमेरिका

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अमेरिका ने पूरी तैयारी की थी। जसदीप ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया , ‘कनाडा और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से हमारा आत्मविश्वास बहुत बढ़ गया था। हम सभी एक टीम के तौर पर खेल रहे थे और बहुत एकजुटता थी।’

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ ही खेला। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में 159 रन बना डाले। मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां अमेरिका ने बाजी मारी और टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की।

पाकिस्तान के खिलाफ तैयार थी पूरी रणनीति

जसदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिली जीत को लेकर कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारा था। आयरलैंड के खिलाफ हारा था। उनका आत्मविश्वास गिर गया था। हम उनके सारे मैच देख रहे थे। खिलाड़ियों का आकलन कर रहे थे। हमने पूरा प्लान बनाया कि हमें क्या करना है। हम पर कोई दबाव नहीं था। हम जानते थे कि हम अगर अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे तो हम जीत सकते हैं। बाबर आजम का विकेट हासिल करके बहुत संतुष्टि महसूस हो रही थी।’