न्यूजीलैंड की टीम ने भले ही अपने तीसरे मैच में यूगांडा के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की हो लेकिन दिग्गज खिलाड़ी अब भी अपनी टीम से काफी नाराज है। पहले दो मैच हारकर न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम के इस प्रदर्शन से उसके खिलाड़ी काफी निराश हैं। न्यूजीलैंड की टीम के जो हालात है उसके बाद उन्हें साल 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर खेलना पड़ सकता है।

साइमन डुल हुए खिलाड़ियों से नाराज

यूगांडा के खिलाफ मैच के बाद साइमन डुल से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन ऐसा है कि वह क्वालिफायर खेलकर वर्ल्ड कप में आएं।

उन्होंने कहा, ‘वह वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने के ही लायक हैं। वह यहां बिना तैयारी के आए। खिलाड़ियों के लिए देश के ज्यादा घर जाना जरूरी था। पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड क्रिकेट अपने खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलने की आजादी देता रहा है लेकिन अब खिलाड़ियों को देश के बारे में सोचना चाहिए।’

न्यूजीलैंड हार गई थी पहले दो मैच

न्यूजीलैंड सात जून को अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरी थी। गयाना में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 84 रन से बड़ी हार मिली। इस मैच में कीवी टीम 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। अफगानी खिलाड़ी राशिद खान और फजलहक फारुकी ने 4-4 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे मैच में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा। यहां भी टीम की बल्लेबाजी शानदार नहीं रही थी और वेस्टइंडीज की टीम केवल 149 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई।