बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज नफीस इकबाल ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें चट्टोग्राम से एयर एंबुलेंस के जरिए पांच जुलाई को ढाका लाया गया और वह वहीं भर्ती हैं। नफीस टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी दल का हिस्सा थे। वह बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल के भाई भी हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश दल का हिस्सा थे नफीस
नफीस टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लोजिसटिक मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। वह पिछले कुछ दिन से सिरदर्द की शिकायत कर रह थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नफीस खतरे से बाहर हैं।
नफीस के दिमाग में खून के क्लॉट
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में देबाशीष ने कहा, ‘स्पेशलिस्ट ने मुझे बताया है कि नफीस को सेरेबरल वेनस थ्रोमबोसिस है। उनके दिमाग में ब्लड के क्लॉट है। अब वह स्थिर है। वह कुछ और दिन अस्पताल में रहेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर और कोई नुकसान नहीं होता है तो वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। उन्हें पूरी तरह निगरानी में रखा जाएगा। उन्हें जल्द ही वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा। उनके ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे।’
कई अधिकारी और खिलाड़ियों ने की मुलाकात
बीसीबी के डायरेक्टर जलाल यूनुस, चीफ एक्सक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी, महमुदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम और मशरफे मुर्तजा इकबाल से मिलने ढाका के अस्पताल पहुंचें। वह बीते दो सालों से टीम के मैनेजर हैं। उन्होंने 2003 से 2006 के बीच करियर में 11 टेस्ट, 16 वनडे खेले हैं। तमीम इकबाल के बड़े भाई और पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी नफीस इकबाल ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
वहीं इसके अगले साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में भी डेब्यू किया। नफीस ने 2006 में बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी मैच खेला। नफीस ने 16 वनडे और 11 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने कुल 827 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। नफीस का एक मात्र शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में आया था। उन्होंने चट्टोग्राम के लिए 120 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
