इंग्लैंड की टीम ने गुरुवार को ओमान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करके टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 की उम्मीदों को बनाए रखा। ओमान के खिलाफ इंग्लैंड की यह जीत कितनी बड़ी थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच के बाद इंग्लैंड नेट रनरेट -1.800 से बढ़कर +3.081 हो गया है। ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए। इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 3.1 ओवर यानी केवल 19 गेंदों में हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत

इंग्लैंड की टीम ने 101 गेंद रहते हुए 48 रन का लक्ष्य हासिल किया। यह टी20 वर्ल्ड कप में बची हुई गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 90 गेंद पहले जीत हासिल कर ली थी। उन्होंने 40 रन का लक्ष्य 5 ओवर में हासिल किया था। वहीं 101 गेंद पहले हासिल की गई यह जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय पांचवीं सबसे बड़ी जीत है।

44 लाख की घड़ी पहनने वाले सिद्धू हैं करोड़ों के मालिक, आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियों के अलावा नाम हैं कई शोरूम

पुरुषों के टी20 विश्वकप में सबसे बड़ा जीत अंतर (शेष गेंदों के हिसाब से)

जीत का अंतरटीमेंस्टेडियम/शहरसाल
101इंग्लैंड बनाम ओमाननॉर्थ साउंड2024
90श्रीलंका बनाम नीदरलैंडचटगांव2014
86ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबियानॉर्थ साउंड2024
82ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशदुबई2021
81भारत बनाम स्कॉटलैंडदुबई2021

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ ओमान का 47 रन का स्कोर टी20 वर्ल्ड कप में चौथा सबसे छोटा स्कोर है। इस मामले में सबसे आगे श्रीलंका ही है। उन्होंने 2014 में नीदरलैंड्स को 39 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं इसी हफ्ते वेस्टइंडीज ने यूगांडा को भी 39 के कुल स्कोर पर ऑलआउट किया था।

ओमान का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे छोटा स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन का स्कोर टी20 में उनके खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2019 में वेस्टइंडीज उनके खिलाफ 45 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं यह स्कोर ओमान का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2022 में वह नेपाल के खिलाफ 8 रन के स्कोर पर ऑलरआउट हो गई थी।

पुरुष टी20 विश्वकप में सबसे कम स्कोर करने वाली टीमें

स्कोरटीमेंस्टेडियमसाल
39यूगांडा बनाम वेस्टइंडीजगुयाना2024
39नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंकाचटगाँव2014
44नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंकाशारजाह2021
47ओमान बनाम इंग्लैंडनॉर्थ साउंड2024
55वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंडदुबई2021