टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई बड़ी टीमों का हाल बेहाल हो गया है। वह सुपर-8 में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इंग्लैंड की टीम ने बुधवार को ओमान को बड़े अंतर से मात दी। इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण टीम को आसान जीत मिली। इस मैच में जहां तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और स्पिनर आदिल रशीद ने भारतीय स्पिनर्स की तिकड़ी की बराबरी की वहीं महज दो गेंद खेलकर फिल सॉल्ट ने भी इतिहास रच दिया।

आर्चर, वुड और रशीद की तिकड़ी की कमाल

जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद की पहली ऐसी तिकड़ी है जिन्होंने पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में एक ही मैच में तीन से ज्यादा विकेट लिए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 18 बार ऐसा हुआ लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मौका है। वहीं टी20 में यह चौथा मौका है जब 10 विकेट तीन गेंदबाजों के बीच बंटे हैं।

इससे पहले फुल मेंबर टीमों में केवल भारतीय गेंदबाजों ने ही यही कारनामा किया है। साल 2022 में वेस्टइंडीज के भारतीय स्पिनर्स की तिकड़ी ने यह कमाल किया। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने 10 विकेट आपस में बांटे थे।

फिल सॉल्ट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी कमाल का दिखाया। उन्होंने 3.1 ओवर में ही 48 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनिंग करने आए फिल सॉल्ट ने आते ही पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और इतिहास रच दिया। सॉल्ट पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले केवल स्पेन के अवेस अहमद ने आइल ऑफ मैन के खिलाफ पारी की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए थे। हालांकि पहली गेंद नो बॉल रही थी।

इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला गया यह मैच केवल 99 गेंदों तक चला। यह गेंदों के लिहाज से पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे छोटा मैच है। इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का मैच 93 गेंदों में ही खत्म हो गया था।