साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। क्वालिफाई करने के बाद शनिवार को नेपाल के खिलाफ भी जीत हासिल की। हालांकि इस मैच को जीतने के लिए उन्हें पसीना बहाना पड़ा। नेपाल जीत से केवल एक रन दूर रह गया। मैच इतना रोमांचक था कि दिग्गज खिलाड़ी डेल स्लेन ने यह तक कह दिया कि वह भी नेपाल को जीतते हुए देखना चाहते थे।

नेपाल की जीत चाहते थे डेल स्टेन

आईसीसी ने डेल स्टेन का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मैच को लेकर अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘ये मैच देखना शानदार था। मुझे लगता है कि ये इस टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच था। अगर मैं कहूं तो मैं अंडरडॉग (जिससे कोई उम्मीद नहीं होती) टीमों का फैन हूं। इसलिए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी होते हुए भी मैं नेपाल की जीत चाह रहा था।”

टूर्नामेंट का बेस्ट मैच

नेपाल में अब उन्होंने कहा, “ये रोमांचक मुकाबले हैं। मैं लोगों को रोते हुए देखा। ये बताता है कि मैच लोगों के लिए कितना मायने रखता है। ये मैच 200 रनों का मैच नहीं था। ये गेम ऐसा ही है। मुझे लगता है कि इसकी चर्चा होगी, पूरे टूर्नामेंट में इसकी चर्चा होगी। अगर नेपाल जीत जाता तो शानदार रहता। ये टीम जीत की हकदार थी।’

साउथ अफ्रीका को मिली रोमांचक जीत

इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम टॉस हार गई थी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। हेंड्रिक्स के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर 27 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं नेपाल के लिए गेंदबाजी में कुशल भुर्तेल चमके जिन्होंने 4 विकेट चटकाए, वहीं दीपेन्द्र सिंह को तीन विकेट मिले।

116 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को कुशल भुर्टेल (13) और आसिफ शेख (42) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद अनिल साह ने 27 रन की पारी खेल नेपाल को टारगेट के नजदीक पहुंचाया। आखिरी ओवर में नेपाल को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी। आखिरी गेंद पर झा रन आउट हुए और नेपाल मात्र 1 रन से यह मैच हारा।