बांग्लादेश की टीम सात जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ है जो कि डालास में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही बांग्लादेशी टीम मुश्किल में पड़ गई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम का इस मैच में खेलना तय नहीं है।

शोरिफुल इस्लान के हाथ में लगी चोट

बांग्लादेश की टीम शनिवार को भारत के खिला वॉर्म अप मैच खेलने उतरी थी। इसी मैच में फील्डिंग करते हुए इस्लाम को चोट लग गई। इस्लाम आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की ड्राइव को रोकने की कोशिश कर रहे थे। उनके उसी हाथ में चोट लगी है जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। चोट लगते ही उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर भेजा गया था।

इस्लाम के हाथ में लगे टांके

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फीजिशियन देबाशीष चौधरी ने रविवार को इस्लाम की चोट पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ‘उसके हाथ में छह टांके आए हैं। हम जानते हैं वह टीम के लिए काफी जरूरी है और इसी कारण हमारी कोशिश है कि वह जल्द से जल्द वापस आएं।’ शोरिफुल भारत के खिलाफ वॉर्म मैच में अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

वॉर्म मैच में शानदार था इस्लाम का प्रदर्शन

 उन्होंने 3.5 ओवर में एक विकेट लेकर 26 रन दिए। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाक 121 रन बना सकी।

हसन महमूद को मिल सकती है जगह

बांग्लादेश के पास रिजर्व खिलाड़ियों में हसन महमूद के तौर पर एक तेज गेंदबाज उपलब्ध है। शोरिफुल की वापसी में कितना समय लगेगा यह तय नहीं है। अगर वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो हसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि अब तक बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।