अफगानिस्तान ने रविवार (भारतीय समय अनुसार) को ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया। यह अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है। जो टीम कुछ समय पहले तक अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार नहीं थी उसी टीम को अब अफगानिस्तान से मुंह की खानी पड़ी। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया से भी बदला ले लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान से सीरीज खेलने से किया था इनकार
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक तीन बार अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार चुकी है। साल 2021 में दोनों देशों के बीच टेस्ट मैच खेला जाना था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इससे इनकार कर दिया। साल 2023 में दोनों को यूएई में वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन यहां भी वह पीछे हट गया। इस साल अगस्त में भी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को टी20 सीरीज खेलनी थी लेकिन उन्होंने फिर से इनकार कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के साथ सीरीज रद्द करने के सारे फैसलों के पीछे वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था।
इंग्लैंड से किया था हिसाब बराबर
अफगानिस्तान ने पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को मात दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में हराकर उससे भी अपना हिसाब बराबर कर लिया। अफगानिस्तान के वनडे वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका था। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल के कारण टीम के हाथ से जीत निकल गई थी।
अफगानिस्तान ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के जीत का सिलसिला भी खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 2022 से 2024 के बीच लगातार 8 मैच जीते जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हालांकि अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का यह विजय रथ रोक दिया। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 वर्ल्ड कप में यह पहली बार हार है। इस हार के बाद ग्रुप 1 का अंकतालिका का गणित बहुत जटिल हो जाता है।