इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में रविवार को वारविकशायर ने नॉटिंघमशायर को मात देकर जीत का छक्का लगाया। इस मैच में जहां वारविकशायर के सात गेंदबाजों ने विकेट लिया वहीं नॉटिंघमशायर ने मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नॉटिंघमशायर 57 रन पर हुई ऑलआउट

इस मैच में नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। लिंडन जेम्स ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए वहीं जैस हेयनेस ने 13 रन की पारी खेली। टीम के चार बल्लेबाज 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 57 रन का स्कोर टी20 ब्लास्ट में चौथा सबसे छोटा स्कोर है।

नॉटिंघमशायर की ओर से सात खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और सभी ने विकेट हासिल किए। जॉर्ज गर्टन, जे लिंटॉट और मोईन अली ने 2-2 विकेट लिए। वहीं बाकी चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

वारविकशायर ने 5.2 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

वारविकशायर के लिए यह लक्ष्य आसान साबित हुआ। उन्होंने एक विकेट खोकर 5.2 ओवर में 61 रन बना दिए। कप्तान रोबर्ट येट्स ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं डैन मूसली ने 6 गेंदों 10 रन बनाए। एड बारनार्ड भी 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। इकलौता विकेट अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी ने एक विकेट लिया।

अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों में 8 छक्के और सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। उन्होंने 212.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रन बनाए। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 234 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम केवल 134 रन ही बना सकी।