टी-20 ब्लास्ट 2022 में सोमवार को यॉर्कशायर ने नॉटिंघमशायर को 23 रनों से हरा दिया। नॉटिंघमशायर ने टॉस जीतकर यॉर्कशायर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में नॉटिंघमशायर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी। यॉर्कशायर को फिन एलन और एडम लिथ ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने तीन ओवर में 34 रन जोड़े, लेकिन एलन आउट हो गए।
इसके बाद लिथ आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 4.3 ओवर में 43 रन था। इसके बाद कप्तान डेविड विली ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 76 रनों की साझेदारी की। यॉर्कशायर की ओर से जोनाथन टैटरसाल ने 30 गेंदों पर 48 और हैरी ब्रूक ने 25 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं कप्तान डेविड विली ने महज 19 गेंदों पर 34 जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। 180 स्ट्राइक रेट से रन बनाए
आईपीएल 2022 में विली रहे थे फेल- आईपीएल 2022 में विली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने खरीदा था। शुरुआत में जब ग्लेन मैक्सवेल उपलब्ध नहीं थे तब उन्हें खेलने को मौका मिला था। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। 4 मैचों में उन्होंने 18 रन बनाए और सिर्फ एक ही विकेट ले सके। इसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रह गए।
गेंदबाजी में भी विली का कमाल- नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी में भी डेविड विली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी की शुरुआत की और दूसरे ही गेंद पर एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेजा। तब टीम का स्कोर 1-1 था। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा डॉमिनिक ड्रेक्स ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
यॉर्कशायर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर- नॉटिंघमशायर की ओर से स्टीवन मुलाने और डेनियल क्रिश्चयन ने 56 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकट ने 15 और मैथ्यू कार्टर ने 12 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इस जीत के साथ यॉर्कशायर की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। नॉटिंघमशायर की टीम छठे स्थान पर हैं। लंकशायर की टीम पहले स्थान और वारविकशायर दूसरे स्थान पर है।