Delhi vs Odisha, DD vs ODSA T 20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: दिल्ली और ओडिशा के बीच सोमवार को बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के साथ सुपर लीग में जाने की स्थिति स्पष्ट होगी। राउंड दो खेले जाने वाले इस मैच पर एक बार फिर फैंस की निगाहें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर बनी रहेगी। धवन पिछले तीन मुकाबलों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं, ऐसे में आज उनके पास रन बनाने का सुनहरा मौका होगा। 6 दिसंबर से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है और धवन का फ्लॉप प्रदर्शन टीम से उनकी छुट्टी कर सकता है।

ग्रुप ई की बात करें तो दिल्ली की टीम 7 मैचों में 4 जीत हासिल कर 20 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। जबकि ओडिशा की टीम ने 7 मे से सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वह पांचवें स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली के लिए शिखर धवन के लिए नितीश राणा भी बल्ले से दम दिखा सकते हैं। वहीं कप्तान ध्रुव शौरे से भी टीम को खासी उम्मीदें होंगी।

Delhi vs Odisha T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 2, Star Sports HD2, पर मैच को देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग hotstar पर उपलब्ध रहेगी। वहीं, मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली: शिखर धवन, हितेन दलाल, अनुज रावत (विकेटकीपर), नीतीश राणा, ध्रुव शौरी (कप्तान), ललित यादव, हिम्मत सिंह, सिमरजीत सिंह, पवन नेगी, कुंवर बिधुरी, प्रिंस यादव, प्रिंस यादव करण डागर।

ओडिशा: गोविंदा पोद्दार (कप्तान), संदीप पटनाइक, सुभ्रांशु सेनापति, बिप्लब सामंत्रे, राजेश धूपर (विकेटकीपर), अभिषेक राउत, अरबिंद सिंह, सूर्यकांत प्रधान, आशुतोष दास, पप्पू रॉय, राजू धानपुर।