Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2025 LIVE Streaming: भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आगाज 26 नवंबर बुधवार से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप की 32 और प्लेट ग्रुप की छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। एली ग्रुप की 32 टीमों के चार ग्रुप में बंटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में आठ टीमें शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी बिहार के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। वहीं टी20 के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन पर भी सभी की नजरें होंगी।
यह टूर्नामेंट 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के लिए प्रत्येक ग्रुप के लिए एक शहर को होम वेन्यू बनाया गया है। एलीट ग्रुप ए के सभी मैच लखनऊ में होंगे तो एलीट ग्रुप बी की टीमें अपने लीग मैच कोलकाता में खेलेंगी। एलीट ग्रुप सी के मैचों के लिए हैदराबाद और एलीट ग्रुप डी के लिए अहमदाबाद को होस्ट के तौर पर चुना गया है। वहीं प्लेट ग्रुप के मैच पुणे में खेले जाएंगे।
India vs South Africa 2nd Test Day 5 LIVE Score: Watch Here
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी:-
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भारतीय टीम के और आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे। वैभव सूर्यवंशी, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्या समेत युवा चेहरों पर तो नजर होगी। वहीं सीनियर प्लेयर जैसे हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन भी सुर्खियों में रहेंगे। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जरूर देखना चाहेंगे। इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 3 पर किया जाएगा। वहीं ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की ऐप और वेबसाइट पर फैंस देख सकते हैं।
टूर्नामेंट के लिए बांटे गए ग्रुप
- एलीट ग्रुप A: आंध्र प्रदेश, रेलवे, केरल, मुंबई, ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़, विदर्भ
- एलीट ग्रुप B: बिहार, हैदराबाद, जम्मू एंड कश्मीर, चंडीगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश</li>
- एलीट ग्रुप C: गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, बंगाल, पंजाब, पुडुचेरी, सर्विसेज
- एलीट ग्रुप D: कर्नाटक, सौराष्ट्र, तमिलनाडु, त्रिपुरा, दिल्ली, झारखंड, राजस्थान, उत्तराखंड</li>
- प्लेट ग्रुप: मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर
