बड़ौदा के हरफनमौला हार्दिक पंड्या समेत कई युवा खिलाड़ी शुक्रवार से आठ क्वालीफायरों के बीच शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली सुपर लीग क्रिकेट में चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में रहेंगे। आस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 शृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह बना चुके पंड्या ने पहले दौर के मैच में दिल्ली के तेज गेंदबाज आकाश सुदन के एक ओवर में 34 रन बनाए थे। उन्होंने उस मैच में 51 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों के साथ 81 रन की पारी खेली थी।

वह मैच हालांकि दिल्ली ने जीता लेकिन पिछले चार में से दो बार खिताब जीत चुके बड़ौदा ने भी सुपर आठ के लिए क्वालीफाई किया और ग्रुप ए में मेजबान मुंबई, केरल और विदर्भ के साथ है। पिछले आइपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चमके पंड्या उस फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे। युवाओं के लिए यह टूर्नामेंट खासतौर से अहम है क्योंकि इसके बाद आस्ट्रेलिया में टी20 शृंखला, बांग्लादेश में एशिया कप टी20 स्पर्धा और भारत में मार्च-अप्रैल में टी20 विश्व कप होना है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है।

गौतम गंभीर की अगुआई वाली दिल्ली टीम ग्रुप बी में गत चैंपियन गुजरात, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ है। ग्रुप ए के सारे मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जाएंगे जबकि ग्रुप बी के मैच एमसीए की शरद पवार अकादमी मैदान पर होंगे। टूर्नामेंट के लीग चरण में रोज दो मैच (सुबह नौ बजे से और दोपहर एक बजे से) होंगे। अगले मैच 16 और 18 जनवरी को खेले जाएंगे। दोनों समूहों की विजेता टीम 20 जनवरी को शाम 6.30 से वानखेड़े स्टेडियम पर खेलेगी।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

ग्रुप ए :

15 जनवरी : विदर्भ बनाम बड़ौदा : सुबह नौ बजे से :
केरल बनाम मुंबई : सुबह एक बजे से :
16 जनवरी : केरल बनाम बड़ौदा : सुबह नौ बजे से :
विदर्भ बनाम मुंबई : सुबह एक बजे से :
18 जनवरी : विदर्भ बनाम केरल : सुबह नौ बजे से :
बड़ौदा बनाम मुंबई : सुबह एक बजे से :

ग्रुप बी :
15 जनवरी : गुजरात बनाम दिल्ली : सुबह नौ बजे से :
झारखंड बनाम यूपीसीए : दोपहर एक बजे से :
16 जनवरी : झारखंड बनाम दिल्ली : सुबह नौ बजे से :
गुजरात बनाम यूपीसीए : दोपहर एक बजे से :
18 जनवरी : गुजरात बनाम झारखंड : सुबह नौ बजे से :
दिल्ली बनाम यूपीसीए : दोपहर एक बजे से :
20 जनवरी : फाइनल : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता, वानखेड़े स्टेडियम (शाम 6.30 से)