भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐसा कैच लपका जो कि देश के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। सूर्यकुमार यादव के इस कैच ने मैच का रुख बदल दिया और भारत को विश्व चैंपियन बनाया। हालांकि सूर्युकमार यादव ने बताया कि यह उनके करियर का सहसे अहम कैच नहीं था। उन्होंने जिंदगी का सबसे अहम कैच 8 साल पहले लिया था।
सूर्यकुमार यादव ने बताया कौन सा कैच है बेस्ट
सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीर शेयर की और बताया कि उनकी पत्नी जिंदगी का सबसे अहम कैच है। उन्होंने 8 जुलाई को पोस्ट डाला जिसमें वह और उनकी पत्नी शादी के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे। सूर्यकुमार ने पीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी वहीं उनकी पत्नी देविशा लाल रंग की ड्रेस में बहुत बहुत खूबसूरत लग रही थीं। दोनों ने मिलकर केक काटा। एक केक पर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी बनी हुई थी।
सूर्यकुमार यादव ने शेयर की तस्वीर
सूर्यकुमार ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कल उस कैच को 8 साल हो गए लेकिन मैंने अपनी जिंदगी का सबसे अहम कैच 8 साल पहले लिया था। 8 साल पहले हमेशा के लिए।’देविशा ने भी यह पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘मैं नहीं जानती कि क्या किसी को इतना प्यार कर पाना मुमकिन भी है।’
सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच
भारत-साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा था। इस मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलकर का मुश्किल कैच लपका था जो कि उस समय शानदार लय में थे। मिलर ही साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद थे। सूर्या ने बाउंड्री लाइन के एक दम करीब यह कैच लिया था। हालांकि हार्दिक पंड्या के ओवर में वह आउट हो गए और मैच भारत के हाथ में आ गया। रोहित शर्मा ने बाद में इस कैच को लेकर कहा था कि अगर यह कैच सूर्यकुमार यादव के हाथ में न आता तो वह उन्हें बाहर बैठा देते।