भारतीय क्रिकेट बोर्ड की न्यायमूर्ति लोढ़ा पैनल के साथ महत्वपूर्ण बैठक से पहले बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी मंगलवार (2 अगस्त) को यहां उच्चतम न्यायालय के फैसले पर चर्चा करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने बोर्ड में आमूलचूल परिवर्तन की समिति की अधिकतर सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। बोर्ड की कार्यकारिणी की आपात बैठक इस महत्वपूर्ण मसले पर चर्चा करने के लिए बुलाए गई हैं जिसके कारण बीसीसीआई में ढांचागत बदलाव होना तय है। इसके अलावा इस महीने के आखिर में अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रस्तावित दो मैचों की टी20 श्रृंखला पर भी विचार किया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चर्चा करने के लिए ही पांच अगस्त को बीसीसीआई की एसजीएम बुलाई गई है। इस फैसले ने बोर्ड के बड़े पदाधिकारियों को भी हिला कर रख दिया है क्योंकि इनमें से अधिकतर पर इसका असर पड़ेगा।
उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को नौ अगस्त को दिल्ली में समिति से मिलने के लिए बुलाया है और ऐसे में मंगलवार (2 अगस्त) की बैठक में निश्चित तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर ही मुख्य रूप से चर्चा होगी। मुंबई क्रिकेट संघ ने भी इस मसले पर अपनी प्रबंध समिति की बैठक बुलाई थी और उच्चतम न्यायालय के फैसले को अक्षरश: स्वीकार किया हालांकि वे एक राज्य एक मत के आदेश पर कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। एमसीए सदस्यों का मानना है कि अधिकार क्षेत्र के मसलों के कारण रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों के लिये टीमों के चयन करने का तरीका प्रभावित होगा। एमसीए अध्यक्ष शरद पवार ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वे इस मसले पर स्पष्टीकरण के लिए बीसीसीआई को लिखेंगे।
