दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद टीम इंडिया में तीन साल बाद उनकी वापसी हुई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब माना जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उनका चयन तय है। हालांकि, एक साल पहले ऐसा नहीं था। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 17 मैचों में उन्होंने सिर्फ 223 रन बनाए थे।

आईपीएल में खेलने के अलावा, कार्तिक को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री करते हुए भी देखा गया था। दिग्गज सुनील गावस्कर भी इस कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने कार्तिक के साथ काफी समय बिताया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि कैसे इंग्लैंड दौर पर टीम इंडिया में वापसी की जुगत में कार्तिक लगे हुए थे।

गावस्कर ने कहा, “जब हम (वह और दिनेश कार्तिक) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए गए थे तो हम लंच, ब्रेकफास्ट, डिनर एक साथ कर रहे थे। वहां पर वह मुझे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बता रहे थे। वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह मेलबर्न जाने वाली फ्लाइट का हिस्सा हो सकते हैं।”

‘लिटिल मास्टर’ ने कार्तिक के प्रैक्टिस रूटीन के बारे में भी बताया, जिसमें विभिन्न चीजों को ध्यान में रखते हुए और आवश्यकत के अनुसार ट्रेनिंग शामिल था। उन्होंने कहा, “वह मुझे बता रहे थे कि कैसे वह स्थिति को बारे में सोच रहे थे और उनके अनुसार अभ्यास कर रहे थे। वह ऐसे ही अभ्यास नहीं कर रहे थे, वह काफी विचार के साथ अभ्यास कर रहे थे। वह मैदान पर किस स्थिति में बल्लेबाजी करने जाएंगे उसके हिसाब से अभ्यास कर रहे थे।”

गावस्कर ने इसके बारे में और विस्तार से बताते हुए कहा, “अगर आप 6 और 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आपको 20 ओवर नहीं मिलेंगे, न कि 18 ओवर। आपको 5-6 ओवर ही मिलेंगे, हो सकता है कि विकेट ज्यादा गिरने पर बल्लेबाजी करने के लिए विकेट नौ ओवर मिलें। उन नौ में कैसे बल्लेबाजी करनी है उसके हिसाब से अभ्यास कर रहे थे। वह ट्रेनिंग भी कर रहे थे। बेहतर सुविधा के लिए उन्होंने होटल के जिम को छोड़ दिया। वह कुछ विशेष प्रशिक्षण करना चाह रहे थे। उन्होंने क्लब में अपना नाम दिया। यह आपको भारतीय टीम में वापसी के लिए समर्पण और उत्सुकता के बारे में बताता है।”