यह बात सभी जानते हैं कि सुनील गावस्कर 1983 वनडे वर्ल्ड कप के चैंपियन हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वह एक अन्य चीज में भी खुद को वर्ल्ड चैंपियन बताते हैं। इस बात का खुलासा खुद गावस्कर ने एक क्रिकेट प्रोग्राम में किया है। इस कार्यक्रम में गावस्कर ने कोविड-19 के हालत, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 और 2020 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
गावस्कर ने कहा, मैं टी बैग से चाय बनाने में भी वर्ल्ड चैंपियन हूं। बकौल गावस्कर दुनिया में उनसे अच्छी चाय कोई दूसरा नहीं बना सकता। बता दें कि जब भी कोई गावस्कर से मिलता या मिलने जाता है या फिर चाय की बात करता है तो वह इसे खुद बनाते हैं और दूसरों को सर्व भी करते हैं। गावस्कर का कहना है कि मैं टी बैग से चाय बनाने में वर्ल्ड चैंपियन हूं। इससे जाहिर होता है कि गावस्कर चाय के काफी शौकीन हैं।
इसी सत्र के दौरान गावस्कर ने कोविड-19 के बीच होने वाले मैचों पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा, बिना दर्शक के मैच होंगे तो खिलाड़ियों को क्रिकेट का मैदान खलेगा। उन्होंने कहा, जब स्टेडियम में दर्शक नजर आते हैं, कोई भी टीम खेलती है तो अलग ही माहौल होता है, प्रशंसक हौसलाअफजाई करते हैं। खाली स्टेडियम में खिलाड़ियों का जश्न शायद अब देखने को नहीं मिलेगा। भरे स्टेडियम में एक अलग मजा था, क्योंकि दर्शकों में काफी उत्साह आता था। गावस्कर बोले कि बल्लेबाज भी जब बाउंड्री लगाते हैं, तो ग्लव्स लव नहीं दिखेगा, अब क्रिकेट पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाएगा।
आगे गावस्कर ने लॉकडाउन में दिन गुजार रहे युवा प्लेयर्स को लेकर कहा, ‘यंग जनरेशन लिए थोड़ा बुरा लगता है। युवाओं में एक एनर्जी होती है लेकिन घर में रहकर उस एनर्जी को रोकना मुश्किल है। घर पर रहने से खिलाड़ियों को कुछ फ्रस्ट्रेशन होती है, उसका सामना करना और ऐसी स्थिति को संभालना बेहद मुश्किल है। जब मैदान पर किसी खिलाड़ी को पसीना आता है, तो उसे काफी अच्छा लगता है लेकिन वहां खेलने का मौका ना मिलना हर किसी को खलेगा।’
ODI वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, आने वाले समय में गेंद को लेकर हर खिलाड़ी के मन में एक भय रहेगा। क्योंकि महामारी की वजह से वे गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। बता दें कि मैच से पहले हर किसी का टेस्ट किया जाएगा। अगर कोई भी खिलाड़ी कोविड-19 से परेशान है उसे बाहर रखना होगा। उसके लिए रिप्लेसमेंट आ सकता है।


