IPL 2019, Virat Kohli: भारतीय कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन आईपीएल में अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। शुरुआती चार मुकाबलों में हार झेलने के बाद आरसीबी की कोशिश पांचवें मैच में अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी। आरसीबी टीम की मौजूदा स्थिति को देख क्रिकेट दिग्गज लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी आरसीबी के लचर प्रदर्शन पर अपनी बात रखी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे गए कॉलम में गावस्कर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स से सीख लेने की सलाह दी है। गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, ‘धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स भले ही अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस से हार गई हो, लेकिन वह इस स्थिति से निकलना बखूबी जानती है। चेन्नई की इस आदत को बैंगलोर को अपनाना चाहिए। आरसीबी का लगातार फ्लॉप होना दो खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रहना है।’
गावस्कर ने आगे लिखा, ‘आरसीबी की टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर बहुत निर्भर करती है। इन दोनों खिलाड़ियों के फ्लॉप होने से टीम पूरी तरह से बिखर जाती है। ऐसा लगता है मानो किसी और बल्लेबाज में मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकालने का दम ही न हो। बल्लेबाजी के अलावा टीम की गेंदबाजी भी चिंता का विषय है। युजवेंद्र चहल को छोड़ कोई और भी गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर अपना असर छोड़ने में नाकाम रहा है।’
गावस्कर के मुताबिक चहल के अलावा नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, कॉलि डि ग्रैंडहोम और मार्क्स स्टोइनिस अभी तक फ्लॉप साबित रहे हैं। बता दें कि आरसीबी के पास टिम साउथी और नाथन कुल्टर नाइल जैसे गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है।