India vs England 3rd : जोस बटलर (106) और बेन स्टोक्स (62) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 169 रन की शतकीय साझेदारी के बाद आदिल राशिद (नाबाद 30) और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 50 रन की उपयोगी साझेदारी के चलते इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी हार को पांचवें दिन तक के लिए टाल दिया है। यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी तीसरे मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। भारत को मैच जीतने के लिए अब मात्र एक विकेट की दरकार है जबकि इंग्लैंड को अभी 210 और रन बनाने हैं।
मैच में निर्धारित ओवर पूरा होने के बाद तीन ओवर बढ़ाया गया, जिसमें भारतीय टीम मेजबान टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई और अब उसे मैच जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन का इंतजार करना होगा। स्टंप्स के समय राशिद 55 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके के दम पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इससे पहले, इंग्लैंड ने सुबह अपने कल के स्कोर बिना कोई विकेट के 23 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक उसने 84 रन पर इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए थे। लेकिन लंच के बाद बटलर और स्टोक्स ने अच्छा संघर्ष किया था तथा दूसरे सत्र में चायकाल तक इंग्लैंड को एक भी झटका नहीं लगने दिया।
हालांकि चायकाल के बाद जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से चार शिकर किए। इंग्लैंड ने चायकाल के बाद तीसरे और आखिरी सत्र में 138 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। इन पांच विकेटों में से बुमराह ने चार जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विकेट निकाला। भारतीय टीम एक समय 241 रन पर इंग्लैंड के आठ विकेट आउट कर चुकी थी, लेकिन इसके बाद राशिद और ब्रॉड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड की हार को पांचवें दिन तक के लिए टाल दिया। राशिद और एंडरसन के बीच आखिरी विकेट के लिए अब तक 20 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। भारत की ओर से बुमराह 85 रन पर पांच विकेट, इशांत शर्मा 70 रन पर दो विकेट, मोहम्मद शमी 76 रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या 22 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव एप्प पर देखी जा सकती है, जबकि टीवी पर Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD पर आप लाइव मैच देख पाएंगे। वहीं लाइव कमेंट्री indianexpress-jansatta.go-vip.net पर पढ़ सकते हैं।
India vs England 3rd Test Cricket Score Updates :
-चायकाल के बाद भी स्टोक्स और बटलर लगातार अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
-मोहम्मद शमी के ओवर में भारतीय टीम ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया। भारतीय टीम इस सेशने में अभी तक एक भी सफलता हासिल करने में कामयाब नहीं हुई है।
-अश्विन गेंदबाजी करते समय तकलीफ में दिखाई पड़ रहे हैं। वह लंच के बाद मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन काफी देर तक विकेट नहीं गिरने की वजह से उन्हें मैदान में वापस आना पड़ा।
-जोस बटलर और बेन स्टोक्स मैदान पर जमने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 126 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की कोशिश इस सेशन बिना विकेट खोए ही इस साझेदारी को आगे बढ़ाने की होगी।
-इंग्लैंड की स्थिति और खराब होती लेकिन युवा पंत ने पारी के 27वें ओवर में बुमराह की गेंद पर बटलर का मुश्किल कैच टपका दिया। बटलर इस समय एक रन न बनाकर खेल रहे थे।
-रूट पहले आउट हुए। बुमराह की बाहरी जाती गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में उन्होंने दूसरी स्लिप में राहुल को कैच थमाया। पोप भी इसके बाद शमी की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर खराब शाट खेलकर स्लिप में कैच दे बैठे। कप्तान विराट कोहली ने राहुल के आते गोता लगाते हुए कैच लपका।
-इंग्लैंड ने 62 के स्कोर पर कप्तान जोए रूट (13) को गंवाया। उन्हें बुमराह ने आउट किया। रूट के आउट होते ही ओलिवर पोप (16) भी मोहम्मद शमी की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच दे बैठे। पोप टीम के 64 के स्कोर पर आउट हुए।
-जसप्रीत बुमराह और मोहम्मह शमी ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। जो रूट 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं इसके अगले ही ओवर में पोप भी पवेलियन लौट गए।
-कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद शमी के हाथों में गेंद सौंपी। मोहम्मद शमी की कोशिश अपने स्पेल के दौरान कम से कम रन देकर ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की होगी।
-पोप और रूट धीरे-धीरे एक साझेदारी की ओर बढ़ते हुए। भारतीय टीम को लगातार विकेट चटकाने होंगे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की कोशिश एक लंबी साझेदारी बनाने की होगी।
-ईशांत ने पहले ही ओवर में कीटोन जेंनिंग्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके दो ओवर बाद ही एलिस्टर कुक भी ईशांत की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और केएल राहुल को अपना कैच थमा बैठे।
-ईशांत शर्मा ने भारत को चौथे दिन के पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। कीटन जेनिंग्स ईशांत की बाहर जाती गेंदों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में आउट हुए।
– इंग्लैंड में चौथी पारी में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने नार्टिंघम में ही मार्च 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ 440 रन बनाए थे।
-पांच दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में कोई टीम चौथी पारी में 451 से अधिक रन नहीं बना पाई है। यह रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने मार्च 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में 451 रन बनाए थे।
[matchcode-to-post id=”enin08182018184493″]