आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने डरबन में पहले टेस्ट के दौरान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के बीच हुए छींटाकशी विवाद के बाद कहा कि खिलाड़ियों को‘ छींटाकशी’ के बारे में‘ शिकायत करना’ बंद करना चाहिए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रविवार को चाय ब्रेक के बाद ड्रेंसिंग रूम की ओर जाने वाली संकरी सीढ़ियों पर वार्नर दक्षिण अफ्रीकी डि कॉक पर चिल्ला रहे थे। उप कप्तान वार्नर को उनके साथी खिलाड़ी शांत कर रहे थे जो रिपोर्टों के अनुसार अपनी पत्नी कैंडिस पर की गयी टिप्पणी पर आपा खो बेठे थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने इस बहस को बढ़ाने के लिये उन्हें दोषी ठहराया। अब इस पर फैसला मैच रैफरी जेफ क्रो लेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज कहा, इस घटना के बारे में दोनों टीमों के मैनेजर और मैच रैफरी ने बीती रात चर्चा की तथा यह अब इस फैसला मैदानी अंपायर और मैच रैफरी को करना है। मैच रैफरी ने दोनों टीमों को खेल भावना की बात बतायी जिसके अंतर्गत खेल खेलना चाहिए। हालांकि इस विवाद पर राय बंटी हुई है, जिसमें वार्न का कहना है कि खिलाड़ियों को‘ व्यक्तिगत’ टिप्पणी करने से बचना चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें‘ साथ मिलकर एक बीयर लेनी( पीनी) चाहिए’ और निपटारा करना चाहिए।
Chat, banter, sledging has always been apart of any series between SA & Oz. Both sides always give it out. Respect is the key & I hope nothing personal was said to any player towards anyone from either side. Have a beer together afterwards & get on with it – stop the whinging !
— Shane Warne (@ShaneWarne) March 5, 2018
वार्न ने ट्वीट किया, ‘ बात करना, मजाक करना और छींटाकशी हमेशा ही दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच किसी भी सीरीज का हिस्सा रहा है। दोनों टीमें हमेशा ही इससे निपट लेती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके लिये सबसे अहम चीज सम्मान है और उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों की ओर से किसी के लिये भी किसी खिलाड़ी ने कोई व्यक्तिगत बात नहीं की। एक साथ बीयर लो और फिर काम पर लग जाओ, इसके बारे में शिकायत करना बंद करो। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि वार्नर की छवि एक‘ छींटाकशी करने वाले खिलाड़ी’ की रही है और यह सिर्फ समय की बात थी क्योंकि इसमें एक दूसरे का अपमान किया गया।
वान ने कहा, ‘‘ बिलकुल सही वार्न। लेकिन यह साफ है कि काफी व्यक्तिगत बकवास कही गयी और जिस खिलाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं, उसने काफी समय तक ऐसा किया इसलिये मुझे लगता है कि कोई खिलाड़ी आहत होने के बाद ही प्रतिक्रिया करता है। दक्षिण अफ्रीका के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने भी वार्नर को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैदान पर कुछ शब्द बोले गये थे। अगर आप कुछ बोल रहे हो तो आपमें इसकी प्रतिक्रिया सुनने की सहनशक्ति भी होनी चाहिए और क्विंटन की राय यही थी। आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्विटर पर अपनी राय व्यकत की और उन्होंने कहा, ‘‘ सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि बहुत ही निजी बात डेविड वार्नर को कही गयी, तभी उसने इस तरह की प्रतिक्रिया दी। यह बिलकुल अच्छा नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी इससे सहमत थे कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने गिलक्रिस्ट को आनलाइन जवाब देते हुए कहा कि इसके लिये वार्नर खुद ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, गिली, देखो वार्नर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कई व्यक्तिगत सीमायें तोड़ीं इसलिये हम इस प्रतिक्रिया को देखकर हैरान नहीं हो सकते।’’ उन्होंने कहा, अगर खिलाड़ी कुछ बोलते हैं तो उन्हें सुनने के लिये भी तैयार रहना चाहिए।