ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेलते नजर आए। ये दोनों ही क्रिकेटर ने सिडनी प्रीमियर क्रिकेट में हिस्सा लिया और अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। सदरलैंड टीम की तरफ से खेलते हुए स्मिथ ने 92 गेंदो पर छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। वहीं डेविड वॉर्नर ने सेट जॉर्ज की ओर से खेलते हुए शतक जड़ा। वॉर्नर ने रैंडविक पीटरशैम की ओर से खेलते हुए नाबाद 155 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और 13 चौके लगाए। स्मिथ और वॉर्नर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने के लिए अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद दोनों ही खिलाड़ियों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगा दिया था। हालांकि, सिडनी प्रीमियर क्रिकेट में फैन्स ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया।

घरेलू मैदान पर ये स्मिथ का पहला मैच था और इस मुकाबले में स्मिथ ने बल्ले से टीम के लिए अहम योगदान दिया। वहीं स्मिथ के साथ बॉल टैंपरिंग मामले में बैन हुए कैमरून बैनक्रॉफ्ट एनटी स्ट्राइकर लीग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर क्रिकेट खेल चुके हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत को देखते हुए फैन्स जल्द से जल्द इन खिलाड़ियों को वापस अपनी टीम की ओर से खेलता देखना चाहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट को क्रिकेट जगत से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके अलावा, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) इंग्लैंड के खिलाड़ी मोइन अली की ओर से लगाए गए आरोप की जांच भी कर रही है।