ICC Test batting rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान से खिसक कर नंबर दो पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर पहुंच गए हैं। जमैका टेस्ट की दूसरी पारी में जीरो पर आउट होना कोहली पर भारी पड़ा और उसका नुकसान उन्हें अपनी रैंकिंग में गिरावट के रूप में मिला। स्मिथ के अब रैंकिंग में 904 अंक हैं, जबकि 903 अंकों के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं। स्मिथ को अभी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच और खेलने हैं, लिहाजा स्मिथ की रैंकिंग अंक में बढ़तोरी होने के पूरे आसार हैं। अजिंक्य रहाणे चार पायदान चढकर सातवें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने एंटीगा में अर्धशतक और शतक जमाया था।

हनुमा विहारी 40 पायदान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं । कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए लेकिन बल्ले के जौहर नहीं दिखा सके। इस साल तीन टेस्ट में वह एक भी शतक नहीं बना सके हैं। कोहली अब दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में ही स्मिथ को चुनौती दे सकेंगे।

वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 835 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए । वनडे रैंकिंग में वह शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं । भारत के मोहम्मद शमी 18वें और ईशांत शर्मा 20वें स्थान पर हैं। आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की सूची में वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर शीर्ष पर है ।

बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़ा

क्रमखिलाड़ीदेशरेटिंग
1स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया904
2विराट कोहलीभारत903
3केन विलियम्सनन्यूजीलैंड878
4चेतेश्वर पुजाराभारत825
5हेनरी निकोलसन्यूजीलैंड749
6जो रूटइंग्लैंड726
7अजिंक्य रहाणेभारत725
8टॉम लाथमन्यूजीलैंड724
9दिमुथ करुणारत्नेश्रीलंका723
10एडेन मार्करामसाउथ अफ्रीका719

 

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को मिला बड़ा फायदा

क्रमखिलाड़ीदेशरेटिंग
1पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया908
2कगिसो रबाडासाउथ अफ्रीका851
3जसप्रीत बुमराभारत835
4जेसन होल्डरवेस्टइंडीज814
5जेम्स एंडरसनइंग्लैंड814
6वर्नोन फिलैंडरसाउथ अफ्रीका813
7ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड795
8नील वैगनरन्यूजीलैंड785
9केमार रोचवेस्टइंडीज780
10मोहम्मद अब्बासपाकिस्तान770