न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सोमवार को नई पुणे फ्रेंचाइजी का मुख्य कोच बनाया गया। इस नई नियुक्ति के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कोच फ्लेमिंग अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ लंबी और सबसे सफल साझेदारी शुरू करेंगे जिन्हें दिसंबर ड्राफ्ट में पुणे की टीम ने चुना था।
आरपी-संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष और टीम मालिक संजीव गोयनका ने बयान में कहा कि मैं मुख्य कोच के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि धोनी और फ्लेमिंग की जोड़ी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दो आइपीएल खिताब दिलाने के अलावा दो चैंपियंस लीग खिताब भी दिलाए।
गोयनका ने कहा कि फ्लेमिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ी के रूप में काफी सफल रहे और मुझे विश्वास है कि उसकी तकनीकी जानकारी और संगठित करने का कौशल हमारे टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा। मुझे उसकी नेतृत्व क्षमता पर काफी भरोसा है और विश्वास है कि उनका हमारी टीम के सदस्यों पर सकारात्मक असर होगा।