इंग्लैंड को हरा टूर्नामेंट में जान फूंकने वाली श्रीलंकाई टीम के अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। हालांकि, इसके लिए उसे आज के मैच में वेस्टइंडीज और 6 जुलाई को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल करने के साथ-साथ भाग्य का भी सहारा चाहिए होगा। विंडीज के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। उसने केमार रोच की जगह शेनॉन गैब्रिएल कोआखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है। श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। उसने सुरंगा लकमल, जीवन मेंडिस और थिसारा परेरा की जगह लाहिरू थिरिमाने, जेफ्रे वांडरसे और कसुन रजित को शामिल किया है।

मौजूदा समय में श्रीलंका 7 मैचों में 2 जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। टीम अगर वेस्टइंडीज और भारत को हराती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसका सेमीफाइनल जाने की संभावना मजबूत हो जाएगी। श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें नंबर चार पर जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। श्रीलंका को अगर टॉप-4 में पहुंचना है तो उसे दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश अपने बचे हुए मैच हार जाएं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, धनंजय डिसिल्वा, इसरू उडाना, जेफ्रे वांडरसे, कसुन रजित, लसिथ मलिंगा।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील एम्बरीस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलेन, शेनॉन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस।

Live Blog

13:47 (IST)01 Jul 2019
उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी वेस्टइंडीज

टीम को एक बार फिर अपने गेंदबाजों से उम्मीदें होगी। अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 421 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट में उलटफेर करने वाला छुपारुस्तम माना जा रहा था। टीम हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले को जीतने के बाद अगले पांच मैच गंवा बैठी।

13:20 (IST)01 Jul 2019
फॉर्म में मलिंगा

खराब बल्लेबाजी के कारण टीम की गेंदबाजी भी दबाव में आ जाती है लेकिन अनुभवी लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप (चेचक के कारण विश्व कप से बाहर) ने टीम को गेंद से अच्छी शुरूआत दिलायी है।

13:02 (IST)01 Jul 2019
बल्लेबाजी में लाना होगा सुधार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया ऐसे में कप्तान दिमुथ करूणारत्ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने इसे सुधारना चाहेंगे।

12:48 (IST)01 Jul 2019
शुरुआत में मिली थी जीत

वेस्टइंडीज की बात करें तो टूर्नामेंट का आगाज टीम ने शानदार अंदाज में किया था। टीम ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी।  

12:34 (IST)01 Jul 2019
गेल और पूरन से उम्मीद

वेस्टइंडीज की टीम पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है और वह इस मैच में आत्मसम्मान बचाने के लिए उतरेगी। वेस्टइंडीज को अपने विस्फोट बल्लेबाज क्रिस गेल, शेरमन हेटमायर और निकलोस पूरन से रनों की उमम्मीद होगी। 

12:13 (IST)01 Jul 2019
हर हाल में चाहिए जीत

श्रीलंका अगर-मगर के फेर के साथ आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है जिसे अपनी उम्मीदों को बनाये रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

11:49 (IST)01 Jul 2019
सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण बिगड़ा

श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया लेकिन अगले ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से नौ विकेट से मिली हार के कारण टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण गड़बड़ा गया।

11:28 (IST)01 Jul 2019
लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं गेल

गेल की नजर वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर होगी। वे अब तक 295 वनडे में 10351 रन बना चुके हैं। इस मामले में उनसे आगे ब्रायन लारा हैं। लारा ने 299 वनडे में 10405 रन बनाए हैं। गेल को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 54 रन और चाहिए।

11:10 (IST)01 Jul 2019
फॉर्म में नहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंका के बल्लेबाज इस पूरे वर्ल्ड कप निराश किया है। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में अब तक कामयाब नहीं हो सका है। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने पिछले मुकाबले में रबाडा की पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए थे।