Sri Lanka vs South Africa, SL vs SA : आईसीसी विश्वकप 2019 का 35वां मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 49.3 ओवर में 203 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवर में एक विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रिटोरियस ने दस ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। क्रिस मौरिस (46 रन देकर तीन) और कैगिसो रबाडा (36 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया। एंडिल फेलुकवायो और जेपी डुमिनी को एक । एक विकेट मिला। श्रीलंका के अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन श्रीलंका के लिये यह महत्वपूर्ण मैच है जिसके छह मैचों में अभी छह अंक हैं।
SA vs SL Live Cricket Score Streaming Online: यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
पिछले सप्ताह इंग्लैंड को हराकर विश्व कप की सेमीफाइनल की दौड़ को रोचक बनाने वाले श्रीलंका के लिये आज शुरू से कुछ भी अच्छा नहीं रहा। पहले उसकी टीम टास हार गयी और उसके बाद उसने पहली गेंद पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने का विकेट गंवा दिया जिन्हें कैगिसो रबाडा ने दूसरी स्लिप में कैच कराया। इसके बाद कुसाल परेरा (30) और अविष्का फर्नांडो (30) ने सकारात्मक बल्लेबाजी और स्कोर एक विकेट पर 67 रन पर ले गये। प्रिटोरियस ने यहीं से श्रीलंका को तीन करारे झटके दिये। फर्नांडो ने दसवें ओवर में गलत टाइमिंग से शाट खेलकर अपना विकेट गंवाया जबकि कुसाल परेरा ने प्रिटोरियस की गेंद अपने विकेटों पर खेली जिससे स्कोर तीन विकेट पर 72 रन हो गया।
श्रीलंकाई पारी को संवारने का जिम्मा अब कुसाल मेंडिस (23) और एंजेला मैथ्यूज (11) के कंधों पर था। प्रिटोरियस ने मैथ्यूज को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया जबकि क्रिस मौरिस ने खतरनाक दिख रहे कुसाल मेंडिस की गिल्लयां बिखेरी। मौरिस ने जीवन मेंडिस (18) की पारी भी लंबी नहीं खिचने दी। इस बीच जेपी डुमिनी ने धनंजय डिसिल्वा (24) को बोल्ड किया जो रिवर्स करने में चूक गये थे। तिसारा परेरा (21) ने स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया लेकिन जब उन्होंने एंडिल फेलुकवायो पर लंबा शाट खेलने की कोशिश की तो रबाडा ने सीमा रेखा पर शानदार कैच लेकर उनके इरादों पर पानी फेर दिया। इसुरू उदाना (17) दोहरे अंक में पहुंचने वाले श्रीलंका के आठवें बल्लेबाज थे।
Highlights
डु प्लेसिस और हाशिम अमला की बेहतरीन बल्लेबाजी, जीत के लिए 113 गेंदों में 37 रन चाहिए।
हाशिम अमला ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक लगाया। अमला 63 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं।
18.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 104 रन की जरूरत है श्रीलंका के पास अभी 9 विकेट शेष हैं।
दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत, पहले 10 ओवर में एक विकेट खोकर बनाए 53 रन। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला क्रीज़ पर।
क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने दक्षिण अफ्रीका को दी बेहतरीन शुरुआत। पहले 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 28 रन।
थिसारा परेरा 21 रन बनाकर फेहलुकवायो की गेंद पर आउट हो गए। श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा और 46 ओवर में 188 रन हो चुके हैं।
ख़राब बल्लेबाजी कर रही श्रीलंका को सातवां झटका लगा। लम्बा शॉट खेलने के चक्कर में मोर्रिस की गेंद पर जीवन मेंडिस ड्वयान प्रीटोरियस को कैच दे बैठे।
श्रीलंका को छठा झटका लगा, धनंजय डी सिल्वा ज्यां पॉल ड्यूमिनी की सीधी गेंद पर बोल्ड हो गए।
31 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और श्रीलंका ने 123 रन बना लिए हैं। वहीं श्रीलंका की टीम 3.97 के रन रेट के साथ आगे बढ़ रही है।
श्रीलंका को पांचवां झटका लगा, कुशल मेंडिस शॉट लगाने की कोशिश में ड्वयान प्रीटोरियस की गेंद पर क्रिस मोरिस को कैच दे बैठे।
श्रीलंका की पारी 10 ओवर से पहले सही लय में आगे बढ़ रही थी, लेकिन जल्दी जल्दी दो विकेट गिरने से पारी लड़खड़ा गई है। वहीं रन रेट भी धीरे-धीरे कम हो गई है। वहीं 15 ओवर खत्म होने के साथ श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं।
अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी लड़खड़ाई,अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कुशल परेरा और अविका फनार्डो को प्रीटोरियस ने आउट कर पवेलियन भेजा।
जल्द विकेट गिरने के बावजूद श्रीलंका की शानदार शुरुआत, कुशल परेरा और अविका फनार्डो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी।
जल्द विकेट गिरने के बाद कुशल परेरा और अविका फनार्डो की शानदार बल्लेबाजी, पहले चार ओवर में ठोके 26 रन।
कागिसो रबाडा का शानदार पहला ओवर, मात्र 6 रन देते हुए चटकाया एक विकेट।
कागिसो रबाडा का शानदार पहला ओवर, मात्र 6 रन देते हुए चटकाया एक विकेट।
श्रीलंका को पहली ही गेंद पर झटका लगा, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने बिना खता खोले कागिसो रबाडा की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान कप्तान फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।