न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से एक बार फिर कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने टीम के लिए सबसे अधिक 59 रन बनाए। 162 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। टिम सीफर्ट को अकीला धनंजय ने 15 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद स्काट कुगलेजिन बल्लेबाजी करने आए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इससे पहले श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टी-20 मैच में जीत के लिए 162 रनो का लक्ष्य रखा था। श्रंलका की ओर से सबसे अधिक 39 रन निरोशन डिकवेला ने बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कुसल मेंडिस ने तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की। मेंडिस और परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 34 रनों की साझेदारी हुई। सेठ रांस ने मेंडिस को 24 के स्कोर पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट करा टीम को बड़ी सफलता दिलाई। मेंडिस के बाद कुसल परेरा भी कुछ खास असर नहीं छोड़ सकें और महज 11 रन बना ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए। श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने पहले मैच की तरह एक बार फिर टीम के लिए बेहद उपयोगी पारी खेल रहे हैं। ग्रैंडहोम अर्धशतक लगा चुके हैं, टीम को 19 गेंदों में 26 रन की आवश्यकता है।
टॉम ब्रूस और कॉलिन डि ग्रैंडहोम किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे और पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। श्रीलंका को अगर मैच में वापस आना है तो उसे यहां विकेट झटकने होंगे।
टॉम ब्रूस और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के बीच 38 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 59 गेंदों में 82 रनों की जरूरत है।
टिम सीफर्ट को अकीला धनंजय ने 15 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद स्काट कुगलेजिन बल्लेबाजी करने आए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
163 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो महज 13 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टी-20 मैच में जीत के लिए 162 रनो का लक्ष्य रखा है। श्रंलका की ओर से सबसे अधिक 39 रन निरोशन डिकवेला ने बनाए।
अविष्का फर्नांडो और दासुन शनाका के जल्दी आउट होने के बाद श्रीलंका की टीम एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई दे रही है। फर्नांडो 37 तो वहीं शनाका खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
दो विक्ट जल्दी गिरने के बाद अविष्का फर्नांडो और निरोशन डिकवेला ने टीम को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने सिर्फ 35 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुचाया।
मेंडिस के बाद कुसल परेरा भी कुछ खास असर नहीं छोड़ सकें और महज 11 रन बना ईश सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
मेंडिस और परेरा के बीच पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 34 रनों की साझेदारी हुई। सेठ रांस ने मेंडिस को 24 के स्कोर पर टिम साउदी के हाथों कैच आउट करा टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
पहले 4 ओवर का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। मेंडिस एक बार फिर टीम के लिए एक उपयोगी पारी खेलने का काम कर रहे हैं।
कुसल मेंडिस ने टिम साउदी के पहले ही ओवर में चौका लगातार अपना और टीम का खाता खोला। मेंडिस अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर-14/0
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पिछले मैच में 18 अतिरिक्त रन भी दिए थे। जबकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 अतिरिक्त रन ही दिए थे।
सीरीज का पहला टी20 न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता था। अब उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। हालांकि, पहले टी20 में श्रीलंका की बल्लेबाजी खराब नहीं रही थी।
श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।