World Cup 2019, Sri Lanka vs India (Sl vs Ind) Leeds Weather Forecast Updates: इंग्लैंड और वेल्स में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 44वां मुक़ाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले में बारिश होने की संभावनाएं हैं। मैच के दौरान हल्की बूंदा बांदी हो सकती है। बारिश के चलते विकेट काफी स्लो रहेगा। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खील गए मैच में भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन उस मैच में पहली पारी के आखिरी 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन आए थे। इसका मतलब ये पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल साबित हो सकती है।

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लंकाई टीम अंतिम-4 की दौड़ से बाहर है। ऐसे में मैच के नतीजे का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हां, यदि भारतीय टीम उसे हराने में सफल रहती है तो थोड़ी देर के लिए ही सही वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। जीत की लय के बावजूद मध्यक्रम अब भी भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और इस मैच में टीम उम्मीद करेगी कि महेंद्र सिंह धोनी सेमीफाइनल से पहले फार्म हासिल कर लें।

अभी तक धोनी स्पिनरों के खिलाफ 81 गेंद में केवल 47 रन ही बना पाए हैं जिससे बीच के ओवरों में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है। इसे देखते हुए श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने अपने बायें हाथ के स्पिनर मिलिंडा सिरीवर्धने को धोनी के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहेंगे।। कप्तान कोहली चाहेंगे कि उनका ‘मार्गदर्शक’ सफल रहे क्योंकि धोनी की भूमिका टीम के रविवार को होने वाले फाइनल तक पहुंचने के लिये काफी अहम होगी।