भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को नए कोचिंग स्टाफ के साथ श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। दौरे का अंत कोलंबों में टी-20 मैच के साथ होगा। श्रीलंका के लिए प्लेन से रावाना हुई टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मस्ती के मूड में दिखे। कप्तान विराट कोहली समेत सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कई दूसरे खिलाड़ियों ने प्लेन में सेल्फी खींचकर अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की।
चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई में चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में जगह मिली है। यह दौरा रवि शास्त्री के मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ पहला दौरा होगा। शास्त्री को हाल ही में टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वहीं मंगलवार को गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण के नाम पर मुहर लग गई है। वह इस दौरे पर एक बार फिर टीम के साथ होंगे।
कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर केएल राहुल के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, “Flight delays call for a selfie, #Srilanka it is! @KLRahul11 #Enroute #BackToBasics” (फ्लाइट लेट हो गई है। सेल्फी ले ली जाए)
Flight delays call for a selfie, #Srilanka it is! ✌️@KLRahul11 #Enroute #BackToBasics pic.twitter.com/NMTk9KAtP2
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2017
वहीं शिखर धवन ने भी एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा समेत टीम के कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। धवन ने लिखा, “और हम तैयार हैं। श्रीलंका रवाना।”
And we are ready.. Off to Sri Lanka✈✈ @ImIshant @BhuviOfficial pic.twitter.com/WLXsx0opHT
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2017
इनके अलावा गेंदबाज उमेश यादव और इशांत शर्मा ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी पोस्ट की।
टीम अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में खेलेगी। टीम गॉल के बाद दूसरा टेस्ट सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीन से सात अगस्त के बीच और तीसरा टेस्ट पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा। पालेकेले में ही दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 24 और 27 अगस्त को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरूआत 20 अगस्त से दाम्बुला में होगी। चौथा और पांचवां वनडे मैच खेट्टाराम में होगा। इसी जगह इकलौता टी-20 मैच छह सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका ने इससे पहले 2015 में भारत की मेजबानी की थी।

