हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 141 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में पंजाब ने 245 रन 20 ओवर में 6 विकेट पर बनाए थे, लेकिन अभिषेक की पारी के बाद ये मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया और हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 2 विकेट पर 247 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
247/2 (18.3)
Punjab Kings
245/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 27 )
Sunrisers Hyderabad beat Punjab Kings by 8 wickets
पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर की 82 रन की पारी साथ ही मार्कस स्टोइनिस के नाबाद 34 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए। स्टोइनिस ने पहली पारी के आखिरी ओवर में शमी की गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाए। पंजाब को जीत की पूरी उम्मीद रही होगी, लेकिन अभिषेक और हेड ने मिलकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया और हैदराबाद की टीम को जीत मिली।
हैदराबाद को इस जीत की जरूरत थी और अभिषेक ने उसे दिलाने में टीम की बड़ी मदद की। हैदराबाद की छठे मैच में ये दूसरी जीत रही। इससे पहले हैदराबाद ने लगातार 4 मैच गंवाए थे। इस जीत के बाद हैदराबाद के 4 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 8वें नंबर पर आ गई। वहीं पंजाब की 5वें मैच में ये दूसरी हार रही और इस टीम के 6 अंक हैं और श्रेयस अय्यर की टीम छठे स्थान पर है।
हैदराबाद की पारी, अभिषेक का शतक
अभिषेक ने 19 गेंदो पर अर्धशतक पूरा किया और हेड ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हेड ने इस मैच में 66 रन बनाए और आउट हुए। अभिषेक ने 40 गेंदों पर शतक पूरा किया और आईपीएल में उनकी ये पहली सेंचुरी रही। अभिषेक ने इस मैच में 55 गेंदों पर 141 रन की पारी खेली। क्लासेन 9 रन जबकि इशान किशन 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से अर्शदीप और चहल को एक-एक सफलता मिली।
पंजाब की पारी, श्रेयस ने बनाए 82 रन
प्रियांश ने 17 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली जबकि प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 22 गेंदों पर 27 रन बनाकर विकेट गंवाया। कप्तान श्रेयस ने 82 रन की पारी खेली जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 3 रन बनाए। इन दोनों को हर्षल पटेल ने आउट किया। इसके बाद स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 34 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। शमी ने 4 ओवर में 75 रन लुटा दिए।
हैदराबाद ने किया एक बदलाव
इस मैच के लिए पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि हैदराबाद ने एक बदलाव किया। पैट कमिंस की टीम में कामिंदु मेंडिस की जगह ईशान मलिंगा को मौका दिया गया।
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
पंजाब के इम्पैक्ट सब- सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विशाल विजयकुमार, हरप्रीत बरार।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा।
हैदराबाद के इम्पैक्ट सब- अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है और यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बना सके। पिच से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है।
हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप काफी तगड़ी है, लेकिन यही इस टीम की अब तक सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई है। हेड, अभिषेक, इशान, क्लासेन, नितीश रेड्डी एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए हैं। अगर ये चल गए तो सामने वाली टीम का बुरा हाल हो सकता है।
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, एडम जंपा, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा।
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विजयकुमार विशाक, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरप्रीत बराड़, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पायला अविनाश।
आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स का सामना उनके घरेलू मैदान होगा। हैदराबाद की टीम कमिंस की कप्तानी में जीत तलाश रही है, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पा रही है। हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ मिली जीत टीम के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन सवाल ये है कि कैसे। पंजाब की टीम अच्छी लय में है।
