SRH vs PBKS IPL 2024 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match:  पिछले तीन साल में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को अपने घर पर जब लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर होगी। हैदराबाद की टीम ने इस साल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाए हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की टीम इस आखिरी मुकाबले के लिए अपने कप्तान को फिर बदल सकती है। शिखर धवन और सैम करन टीम के साथ नहीं है ऐसे में इस बात की संभावना है कि जितेश शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टन, सिकंदर रजा और क्रिस वोक्स भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। राइली रूसो और नैथन एलिस के तौर पर टीम के पास दो विदेशी खिलाड़ियों का ऑप्शन है। अथर्व तायड़े को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। वहीं सैम करन की जगह ऋषि धवन को मौका मिल सकता है।

संभावित एकादश: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, राइली रुसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर।

इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वह अपने विजय संयोजन में बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम के बल्ले ट्रेविस हेड, अभिषेक सर्मा शानदार फॉर्म में है। वहीं टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन भी शानदार लय में हैं। विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से टीम की परेशानी बढ़ी है लेकिन पिछले कुछ मैचों में नीतिश कुमार रेड्डी ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत।

इम्पैक्ट प्लेयर – टी नटराजन