साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (5 दिसंबर) से गकेबेरहा में खेला जाएगा। यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के संदर्भ में महत्वपूर्ण है। मार्को यानसेन की शानदार गेंदबाजी स्पेल 13 रन देकर 7 विकेट की बदौलत साउथ अफ्रीका ने श्रीलंकाई टीम को 42 रनों पर समेट दिया।

साउथ अफ्रीका ने डरबन में पहला टेस्ट 233 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इसके बाद टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई। कप्तान टेम्बा बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स की दूसरी पारी के शतकों की मदद से मेजबान टीम ने आखिरकार किंग्समीड में 233 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट की लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स नीचे उपलब्ध है।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (5 दिसंबर) से खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस कब होगा?

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस भारतीय समयानुसार 1.30 बजे होगा।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब शुरू होगा?

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 2.00 बजे होगा।

भारत में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

भारत में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा।

भारत में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

भारत में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण है। पहला टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी। श्रीलंका की टीम रेस में है, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार वाले परिणामों की जरूरत है। डब्ल्यूटीसी फाइनल का गणित समझें।