South Africa vs Sri Lanka, SA vs SL Cricket: आईसीसी विश्वकप 2019 का 35वां मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड स्टेडियम में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 49.3 ओवर में 203 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने 37.2 ओवर में एक विकेट पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका मात्र 203 रन पर सिमट गई। फक्सिन अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 49.3 ओवरों में 203 रनों पर सीमित कर दिया। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा और अविष्का फर्नाडो ने 30-30 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से ड्वायन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि श्रीलंका के लिए अभी भी कुछ उम्मीदें बची हुई हैं।
इस से पहले सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं। लुंगी नगिदी एवं डेविड मिलर के स्थान पर ड्वयान प्रीटोरियस और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को मौका दिया गया है। श्रीलंका के लिए इस मैच में नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल खेल रहे हैं।
South Africa vs Sri Lanka के बीच ICC Cricket World Cup 2019 के 35वें मैच को आप शुक्रवार को Star Sport Network के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच Star Sport Hindi पर देख सकते हैं। इसके अलावा Online Hotstar पर भी मैच उपलब्ध रहेगी।
डु प्लेसिस और हाशिम अमला की बेहतरीन बल्लेबाजी, जीत के लिए 90 गेंदों में 13 रन चाहिए।
डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक पूरा किया। क्रीज़ पर उनके साथ हासिम अमला खेल रहे हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़ लिए हैं।
डु प्लेसिस और हाशिम अमला की बेहतरीन बल्लेबाजी,दूसरे विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी। अमला अर्धशतक लगाकर क्रीज़ पर खड़े हैं।
18.2 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब 104 रन की जरूरत है श्रीलंका के पास अभी 9 विकेट शेष हैं।
डु प्लेसिस और हाशिम अमला की बेहतरीन बल्लेबाजी,दूसरे विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी।
डु प्लेसिस और हाशिम अमला की शानदार साझेदारी, दूसरे विकेट के लिए जोड़े 24 रन।
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, लसिथ मलिंगा की गेंद को पढ़ नहीं पाए क्विंटन डी कॉक और 15 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत, पहले तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोए बनाए 20 रन।
मैदान में मधुमक्खियों का हमला, सभी खिलाड़ी ग्राउंड पर लेटे हुए हैं।
थिसारा परेरा 21 रन बनाकर फेहलुकवायो की गेंद पर आउट हो गए। श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा और 46 ओवर में 188 रन हो चुके हैं।
43 ओवर का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के 7 विकेट गिर चुके हैं और श्रीलंका की टीम ने 177 रन बना लिए हैं। क्रिज पर इसुरु उदाना (4) और थिसारा परेरा (17) रन बनाकर खेल रहे हैं।
अगर दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो प्रिटोरियस ने 10 ओवर में 2 ओवर मेडन करके 3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं रबाडा ने 8 में से 2 ओवर मेडन किए और 29 रन दिए हैं। वहीं रबाडा ने 1, मॉरिस ने एक और प्रिटोरियस ने 3 और डुमिनी ने 1 विकेट हासिल किया है।
33 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और श्रीलंका ने 128 रन बना लिए हैं। श्रीलंका के 5 विकेट गिर चुके हैं और रन रेट काफी कम हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन गेंदबजी, ड्वयान प्रीटोरियस को तीन वहीं क्रिस मोरिस और कागिसो रबाडा को एक एक विकेट मिला।
श्रीलंका को चौथा झटका लगा,लगातार विकेट गिरने की वजह से श्रीलंका की पारी दवाब में, क्रिस मोरिस की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज बोल्ड हो गए।
दक्षिण अफ्रीका की सधी हुए गेंदबाजी, तेज शुरुआत के बाद लगातार विकेट खोने की वजह से श्रीलंका का रन रेट गिरा।
मैच में दक्षिण अफ्रीका की शानदार वापसी, श्रीलंका 15 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन। क्रीज़ पर कुशल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज खेल रहे हैं।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे कुशल परेरा प्रीटोरियस की गेंद समझ नहीं पाए और 30 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज अविका फनार्डो लम्बा शॉट लगाने की कोशिश में ड्वयान प्रीटोरियस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।
श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, कुशल परेरा और अविका फनार्डो की बेहतरीन बल्लेबाजी, दोनों ने पहले विकेट के लिए जोड़े 36 रन।
विकेट गिरने के के बावजूद श्रीलंका की तेज शुरुआत, पहले दो ओवरों मैं ठोके 21 रन।
थोड़ी देर मैं होगा टॉस, इंग्लैंड के खिलाफ किया गया प्रदर्शन दोहराना चाहेगा श्रीलंका। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।