South Africa vs Pakistan, SA vs Pak 3rd T20 Cricket Score Streaming Online: सेंचुरियन में खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से शिकस्त दे दी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। हालांकि पाकिस्तानी टीम का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका लेकिन टीम आखिर में मेजबान टीम को एक मजबूत लक्ष्य देने में सफल हुई। पाकिस्तान की तरफ से विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। उसके शुरुआती बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम की तरफ से क्रिस मोरिस ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा रेजी वान देर दसेन 41 रन अपनी टीम के लिए बनाने में सफल रहे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के शुरुआती और पुछल्ले बल्लेबाज बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके जिसका खामियाजा टीम ने हार से भुगता। मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा शादाब खान और फहीम अशरफ मे दो-दो विकेट झटके। वहीं, दक्षिण अफ्रीका तरफ से हेंड्रिक्स ने 4 ओवर में 14 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 2 विकेट मोरिस के खाते में भी गए।

बता दें कि यह मैच मेजबान टीम भले ही हार गई हो लेकिन लेकिन तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज उसके खाते में ही गई।दक्षिण अफीका ने पहला मैच 6 और दूसरा 7 रन से जीता था।

Live Blog

02:32 (IST)07 Feb 2019
27 रन से जीता पाकिस्तान

आखिरी टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 27 रन हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही। उसके शुरुआती बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम की तरफ से क्रिस मोरिस ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा रेजी वान देर दसेन 41 रन अपनी टीम के लिए बनाने में सफल रहे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के शुरुआती और पुछल्ले बल्लेबाज बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके जिसका खामियाजा टीम ने को हार से भुगतना पड़ा।

00:45 (IST)07 Feb 2019
दक्षिण अफ्रीका को 4 ओवर में जीत के लिए चाहिए 60 रन

16 ओवर का खेल होने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सात विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। अब मेजबान टीम को 4 ओवर में जीत के लिए 60 रनों की दरकार है।

00:02 (IST)07 Feb 2019
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 169 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खास नहीं रही। उसके तीन विकेट जल्दी ही चले गए। 8.2 ओवर में मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 42 रन बना लिए हैं। 

21:38 (IST)06 Feb 2019
दो ओवर के बाद बने 18 रन

पहले ओवर से सिर्फ एक रन आने के बाद जूनियर डाला के ओवर में बाबर आजम ने चार चौके जड़े।

21:33 (IST)06 Feb 2019
पाक की बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। 

21:32 (IST)06 Feb 2019
दक्षिण अफ्रीकी टीम में हुए ये बदलाव

रीजा हेंड्रिक्स, जामनमैन मालन, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, लुथिप सिपामला, बेउरन हेंड्रिक, जूनियर डाला, तबरेज शम्सी।

21:12 (IST)06 Feb 2019
पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम, फखर ज़मान, हुसैन तलत, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अमीर