IND vs SA Pitch Report And Kensington Oval Bridgetown Barbados Weather Forecast Today: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर खड़ा है। फाइनल मैच शनिवार (29 जून) को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अबतक टूर्नामेंट में अजेय हैं। ऐसे में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, बारबाडोस का मौसम रंग में भंग डाल सकता है। फाइनल के लिए 30 जून को रिजर्व डे है।

India vs South Africa Final Live Cricket Match Streaming Online: Watch Here

बारबाडोस में शनिवार को तूफान की आशंका है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि उसी दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय है। 10-10 ओवर का भी मैच हुआ तो विजेता मिल जाएगा। फाइनल को लेकर आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन की पूरी जानकारी आपको नीचे लिंक पर क्लिक करके मिल जाएगी। मैच के दिन भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ खराब मौसम के कारण खेल पर खतरा मंडरा रहा है।

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल हर हाल में शनिवार को होगा पूरा! रिजर्व डे को लेकर बड़ी शर्त; ये है प्लेइंग कंडीशन

बारबाडोस में कैसा रहेगा मौसम

weather.com के अनुसार, बारबाडोस में बारिश का पूर्वानुमान 70% है और स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे), खेल शुरू होने के समय पर बारिश की 66% संभावना है। इसके अलावा, शाम को भी मौसम का पूर्वानुमान ऐसा ही है। स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 1:30 बजे) 50% वर्षा की संभावना है। इसलिए, पूरे मैच की संभावना बहुत कम दिखती है। रविवार (29 जून) को रिजर्व डे पर मैच सुबह 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होगा।

केंसिंग्टन ओवल की पिच रिपोर्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केंसिंग्टन ओवल में तेज गेंदबाजों को सबसे ज्यादा विकेट मिले हैं। 20.22 की औसत और 7.88 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं। 200 से ऊपर का स्कोर एक बार बना है। भारतीय टीम यहां एक मैच खेल चुकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ उसने 181 रन बनाए थे। 47 रन से मैच अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका की टीम यहां एक भी मैच नहीं खेली है।